ब्यूरो रिपोर्ट…मौसम (Season) धीरे-धीरे करवट ले रहा है और अब हवा में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है। मौसम (Season) में हो रहे इस बदलाव के साथ ही देश के कई हिस्सों में लोगों में कुछ हेल्थ प्रॉब्लम्स भी बढ़ने लगी हैं। सर्दी-खांसी, जुकाम और गले में खराश के अलावा निमोनिया और बच्चों में बुखार और अन्य समस्याएं भी बढ़ने लगी हैं। दिल्ली-एनसीआर में कोविड-19 वायरस जैसे संक्रमण के लक्षण भी देखे जा रहे हैं और इन दिनों अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ते देखी जा रही है जिनमें सांस लेने से जुड़ी समस्याएं और सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियां देखी जा रही हैं।
अगर आपको भी इस तरह के लक्षण दिखायी दे रहे हैं तो उन्हें नजरअंदाज ना करें। सर्दी-जुकाम और खांसी के साथ बुखार जैसे ये लक्षण गम्भीर वायरस संक्रमण के संकेत हो सकते हैं। इसी तरह इन दिनों ‘गुईलेन-बैरे सिंड्रोम’ (GBS) के मामले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में देखे जा रहे हैं। यह वायरस एक्यूट इन्फ्लेमैटरी डेमीलिंवेटिंग पॉलीरेडिकुलोन्यूरोपैथी (AIDP) नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी में सर्दी-जुकाम और बुखार जैसे लक्षण दिखायी दे सकते हैं। वहीं, जीबीएस के कुछ अन्य लक्षण ये भी हैं
हाथों-पैरों में कमजोरी
पैरों में सूजन
पेट और गले में दर्द
पैरों की उंगलियों में चुभन महसूस होना
पीठ में दर्द
बदलते Season में सर्दी-खांसी और जुकाम से राहत के उपाय क्या हैं?
सर्दी-खांसी और जुकाम जैसी परेशानियों से आराम के लिए किचन में हमेशा मौजूद रहने वाली हल्दी, शहद और काली मिर्च के इस्तेमाल की सलाह देती हैं। यह नुस्खा मौसम (Season) बदलने पर होने वाली समस्याओं जैसे सर्दी-जुकाम और बुखार, वायरल फ्लू और कॉमन कोल्ड जैसी परेशानियों से आराम दिलाने का काम करता है।