Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

सांसद Imran Masood का बड़ा बयान, मुगल शासक बहादुर शाह पर कही ये बड़ी बात…

Imran Masood

सहारनपुर (शमीम अहमद): खबर यूपी के सहारनपुर से है, जहां संसदीय क्षेत्र से सांसद कांग्रेस नेता इमरान मसूद (Imran Masood) ने मुगल शासक बहादुर शाह की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ते हुए उन्हें सच्चा देशभक्त बताया, और मुगल शासको पर उंगली उठाने वालों को एजेंट बताया उन्होंने कहा कि वह मुसलमान को टारगेट कर इसी एजेंट के तहत यह बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने देश को लूट तब यह कहां खड़े थे।

 

Imran Masood का बड़ा बयान

 

सांसद Imran Masood का बड़ा बयान, मुगल शासक बहादुर शाह पर कही ये बड़ी बात...

 

मुगल शासक बहादुर शाह जफर ने अंग्रेजों के आगे समर्पण नहीं किया तो उनके बेटों के सिर काटकर नाश्ते में परोस दिए गए और उन्हें तो देश की मिट्टी भी नसीब नहीं हुई उनका शब्द भी रंगून में दफनाया गया, और जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गए थे, सहारनपुर सांसद इमरान मसूद (Imran Masood) ने कहा कि मुगल शासन खत्म हो चुका है उनके वारिस चाय बेच रहे हैं बर्तन मान रहे हैं खत्म हो गया है सब कुछ। आगे सहरानपुर से सांसद इमरान मसूद (Imran Masood) ने संभल के सीओ के बयान को लेकर कहा कि उन्होंने जो कहा वह सही है लेकिन उनकी भाषा गलत है।

 

सांसद Imran Masood का बड़ा बयान, मुगल शासक बहादुर शाह पर कही ये बड़ी बात...

 

यह भी पढेः Rain के साथ होगा वज्रपात, इन राज्यों में अलर्ट जारी, जाने अपने शहर का हाल…

 

सांसद Imran Masood का बड़ा बयान, मुगल शासक बहादुर शाह पर कही ये बड़ी बात...

 

ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सरकार को एक्शन लेना चाहिए कार्रवाई करनी चाहिए कि ताकि कोई भी अधिकारी नफरत की जुबान ना बोले, आगे सहारनपुर सांसद (Imran Masood) ने नमाज बदलने के टाइम पर कहा कि अगर टाइम बदलने से सभी अपने पर्वों को बेहतर तरीके से बना सकते हैं किसी को कोई परेशानी नहीं होगी यह प्यार मोहब्बत अमनो चैन के त्यौहार हैं दीवाली होली और ईद प्यार का पैगाम देने वाले तोहार है इन्हें प्यार मोहब्बत से बनाना चाहिए नमाज का समय पहले भी बदलता रहा है इसमें किसी को कोई परेशानी नहींहै वह खुद फूलों की होली खेलते रहे हैं ।

 

सांसद Imran Masood का बड़ा बयान, मुगल शासक बहादुर शाह पर कही ये बड़ी बात...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *