Posted inAbout us / खबर / खेल / मनोरंजन / होम

फाइनल में India का पलड़ा भारी, न्‍यूजीलैंड के लिए यहां खड़ी हुई मुसीबत…

India

ब्यूरो रिपोर्ट…. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को न्यूजीलैंड से होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय (India) टीम का पलड़ा भारी रहेगा। भारतीय टीम 16 फरवरी को यहां पहुंच गई थी और तब से इसी शहर में है। उसने यहां बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले अपने तीन लीग मैच आराम से जीते जबकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भी आसानी से पराजित कर दिया।

 

फाइनल में India का पलड़ा भारी, न्‍यूजीलैंड के लिए यहां खड़ी हुई मुसीबत...

 

भारतीय (India) टीम यहां की तीन विभिन्न पिच पर खेल चुकी है। उसे यहां की धीमी पिच पर खेलने का अंदाजा हो चुका है। यही नहीं टीम इसीलिए पांच स्पिनरों को साथ में लेकर आई थी, जिसमें वह पिछले दो मैचों में चार स्पिनरों को एक साथ उतार चुकी है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड की अपेक्षा यहां की परिस्थितियों में रच, बस गई है।

India को इतिहास सता रहा

हालांकि, अगर इतिहास की बात करें तो भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच एक बार वर्ष 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हुआ जिसमें कीवी जीत गए थे। यही नहीं 2021 के डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराया था।अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में घरेलू टीम को हराने वाली इस टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले कराची में अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को दो विकेट से हराया और इसके बाद वहीं पर इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर विजयी शुरुआत की।

 

फाइनल में India का पलड़ा भारी, न्‍यूजीलैंड के लिए यहां खड़ी हुई मुसीबत...

 

दुबई में फंसा पेच

कीवियों ने ग्रुप-ए के एक अन्य मुकाबले में रावलपिंडी में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया। हालांकि इसके बाद उसे तीसरा लीग मैच दुबई में खेलने आना पड़ा जहां पर पिच का मिजाज पाकिस्तान से अलग था। यहां आकर न्यूजीलैंड की टीम फंस गई। भारत (India) ने उस मैच में पहले खेलते हुए 249 रन बनाए थे, जिसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए मिशेल सेंटनर की टीम सिर्फ 205 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

कराची में पहले वनडे में 320 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड की टीम दुबई से पाकिस्तान पहुंचते ही बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर फॉर्म में आ गई और दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेलते हुए छह विकेट पर 362 रन बना डाले। रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने इस मैच में शतक ठोके। दक्षिण अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 312 रन बना सकी।

 

फाइनल में India का पलड़ा भारी, न्‍यूजीलैंड के लिए यहां खड़ी हुई मुसीबत...

 

India को मिला रिकवरी टाइम

न्यूजीलैंड ने भले ही सेमीफाइनल 50 रन से जीता हो, लेकिन दुबई की पिच और पाकिस्तान की पिच में जमीन आसमान का अंतर है। न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार को दुबई पहुंची है जबकि भारत करीब 20 दिन से यहां है। रोहित शर्मा की टीम ने मंगलवार को अपना अंतिम मैच खेला था। उसे दो दिन रिकवरी का टाइम मिल गया है। टीम शुक्रवार को अभ्यास भी करेगी।

 

फाइनल में India का पलड़ा भारी, न्‍यूजीलैंड के लिए यहां खड़ी हुई मुसीबत...

 

रचिन की पिच पर प्रतिक्रिया

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को पूरी तरह फिट होने के लिए थोड़ा समय चाहिए होगा। सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने कहा कि हम दुबई की पिच के बारे में बहुत अधिक नहीं जानते। हमने भारत के विरुद्ध वहां एक मैच खेला और तब गेंद काफी टर्न ले रही थी जबकि एक अन्य मैच में हमने देखा कि गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं कर रही थी।

 

फाइनल में India का पलड़ा भारी, न्‍यूजीलैंड के लिए यहां खड़ी हुई मुसीबत...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *