ब्यूरो रिपोर्टः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण लखनऊ (Lucknow)-कानपुर एक्सप्रेस वे पर दो माह के लिए भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करने जा रहा है। होली बाद पूर्ण रूप से भारी वाहन लखनऊ (Lucknow)-कानपुर एक्सप्रेस का उपयोग मई 2025 के मध्य तक नहीं कर सकेंगे। दरअसल इस दौरान लखनऊ (Lucknow) से कानपुर जाने वाले वाहन दारोगा खेड़ा के पास स्लिप रोड के जरिए आउटर रिंग रोड पर चढ़ा दिए जाएंगे।
Lucknow-कानपुर हाईवे पर भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
वहीं कानपुर से आने वाले वाहन दही चौकी की ओर डाइवर्ट होंगे या फिर प्रधान ढाबा यानी बनी से मोहनलालगंज, गोसाईगंज होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य पर जाएंगे। एनएचएआइ इस डायवर्जन का प्रपोजल जल्द ही प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों व ट्रैफिक पुलिस को सौंपने जा रहा है। उद्देश्य है कि लखनऊ (Lucknow) से कानपुर के बीच बन रहे एक्सप्रेस वे के काम को बिना रुकावट जून 2025 तक पूरा किया जा सके। काम होने के बाद रास्ता पूर्व की भांति खोल दिया जाएगा।
यह भी पढेः Shamli में फिल्मी स्टाइल में रेड लाइट पर चढकर पलटी कार, दो महिलाओं सहित चार घायल…
दरअसल एनएचएआइ अधिकारियों के मुताबिक दारोगा खेड़ा से आउटर रिंग रोड निकल रही है। यहां स्लिप रोड बनाई जा रही है। जो वाहनों को सीधे आउटर रिंग रोड से जोड़ने का काम करेगी। इस स्लिप रोड का काम अस्सी प्रतिशत पूरा हो चुका है। डामरीकरण का काम होली तक करने का दावा प्राधिकरण अफसरों ने किया है। फिर वाहनों को डायवर्ट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।