ब्यूरो रिपोर्ट… धूप में बाहर निकलने से स्किन झुलस सकती है और स्किन टैन बढ़ सकता है। इससे चेहरे का निखार कम होता है और आपका चेहरा (Face) बुझा-बुझा-सा दिखायी देता है। वहीं, प्रदूषण, धुआं और कई बार सीजन चेंज होने पर भी स्किन पर इसका असर दिखायी दे सकता है। इन सब कारणों से स्किन को ना केवल नुकसान होता है बल्कि कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं। स्किन से जुड़ी हुई इन प्रॉब्लम्स से आराम पाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन, इन प्रॉडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स से स्किन को नुकसान होता है और स्किन डैमेज हो सकती है। चेहरे (Face) पर भी इसी वजह से ग्लो कम होता है और चेहरे (Face) की स्किन डार्क दिखायी देने लगती है। चेहरे की स्किन पर खोयी चमक लौटाने के लिए आपको बहुत कोशिश करनी पड़ सकती है। इसी तरह चेहरे की स्किन पर ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जो तेजी से असर डालती हैं और जिनके साइड-इफेक्ट्स भी कम हों।
चेहरे (Face) पर जमा डेड स्किन सेल्स की परत को साफ करने के लिए और स्किन पर निखार लाने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर टमाटर का फेशियल करने और टमाटर का स्क्रब लगाने से आपकी स्किन पर जमा पुरानी गंदगी और डेड स्किन सेल्स साफ हो जाएंगी। आइए जानते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए टमाटर का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
घर पर यूं करें टमाटर से फेशियल
सबसे पहले अपना चेहरा (Face) पानी से साफ करें। अगर मेकअप लगाया है तो अच्छी तरह मेकअप साफ कर लें।
अब एक टमाटर लें और उसे पीसकर उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में थोड़ा सा दूध मिलाएं। आप इसमे बेसन भी मिला सकती हैं।
फिर, टमाटर और दूध के मिश्रण को आप चेहरे पर लगाएं।
30 मिनट बाद जब पेस्ट सूख जाए हल्के हाथों से स्किन की मसाज करें और चेहरा साफ करें।
अंत में चेहरा पानी से धो लें।
Face और स्किन के लिए क्यों फायदेमंद है टमाटर
टमाटरों में लाइकोपीन नामक तत्व पाया जाता है जो स्किन की चमक बढ़ाता है। टमाटर खाने से और स्किन पर टमाटर का रस या टमाटर का पेस्ट लगाने से स्किन पर ग्लो आता है।
स्किन में छुपे बैक्टेरिया को साफ करने और पिम्पल्स की समस्या को कम करने के लिहाज से भी स्किन पर टमाटर लगाना फायदेमंद है।
टमाटरों में विटामिन सी पाया जाता है जो एक स्ट्रॉन्ग एंटीऑक्सीडेंट है। विटामिन सी स्किन को स्वस्थ बनाने का काम करता है।