चंदौली (धमेंद्र कुमार): खबर यूपी के चंदौली (Chandauli) से है, जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल की डिपार्टमेंटल परीक्षा के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। लखनऊ से आई सीबीआई की टीम ने चंदौली के एक मैरिज लॉन से करीब 30 सॉल्वर्स को हिरासत में लिया है। आरोप है कि ये सभी मंगलवार को होने वाली डिपार्टमेंटल परीक्षा में दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे थे। पकड़े गए लोगों ने 19 लोको पायलट, सीनियर डीपीओ और सीनियर डीईई टीआरडी भी शामिल हैं।
Chandauli में रेलवे की प्रमोशन परीक्षा में धांधली का मामला
चंदौली (Chandauli) पुलिस अब तक करोड़ों रुपए भी बरामद कर चुकी है। बताया जा रहा है कि प्रमोशन के लिए आयोजित इस डिपार्टमेंटल परीक्षा को पास कराने के लिए बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों से धन उगाही की गई और सॉल्वर्स को बुलाकर एग्जाम दिलाया जा रहा था। इस पूरे रैकेट में रेलवे के कार्मिक विभाग के बाबू संजय मिश्रा की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। उन्होंने ही लोको पायलटों को लॉन में ठहराने की व्यवस्था कराई थी। फिलहाल चंदौली (Chandauli) पुलिस सभी आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है।
वहीं चंदौली (Chandauli) के पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय के तैनात सीनय पकड़े गए आरोपियों के पास से सीबीआई की टीम ने परीक्षा के पेपर भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से सीबीआई की टीम ने परीक्षा के पेपर भी बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी लोगों को पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय ले जाया गया है। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से पूरे रेल मंडल में हड़कंप मच गया है। दरअसल मामले में रेलवे के कई बड़े अधिकारियों की संलिप्तता सामने आ रही है।
यह भी पढेः Baghpat पुलिस ने हथियार तस्कर करने वाले गैंग का किया खुलासा,बदमाश गिरफ्तार…
रेलवे के कार्मिक विभाग के बाबू संजय मिश्रा की संदिग्ध भूमिका सामने आई है। उन्होंने लोको पायलटों को लॉन में ठहराने की व्यवस्था कराई थी। मामले में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरजीत कुमार का नाम भी जांच के घेरे में है।