Posted inHome / सभी न्यूज़

क्यों बढ़ रही है children में मोटापे की बीमारी- जानने की लिया देखे पूरी रिपोर्ट …

(children

ब्यूरो रिपोर्ट…गोलू-मोलू बच्चों (children) पर हर किसी को प्यार आता है लेकिन, कई बार कुछ बच्चों का वजन बहुत अधिक बढ़ जाता है। इन बच्चों children का वजन इतना अधिक होता है कि कई बार इन लोगों के लिए ठीक से चल पाना या आसानी से उठ-बैठ पाना भी मुश्किल हो जाता है। बच्चों में अधिक वजन या मोटापे की इस समस्या को मेडिकल जगत में चाइल्डहुड ओबिसिटी  कहा जाता है।

children में मोटापे की बीमारी

क्यों बढ़ रही है children में मोटापे की बीमारी- जानने की लिया देखे पूरी रिपोर्ट ...

 

बता दें कि मोटापा दुनियाभर में तेजी से फैल रही एक लाइफस्टाइल डिजिज है। वहीं, बच्चों (children) में भी मोटापे की समस्या बढ़ रही है। डॉ. कल्याण गंगोपाध्याय  के अनुसार, मौजूदा समय में मोटापा एक तेजी से बढ़ने वाली और सबसे गम्भीर स्वास्थ्य समस्या बनकर उभरी है। मोटापे की वजह से ना केवल डायबिटीज, बल्कि फैटी लिवर डिजिज, कार्डियोवैस्कुलर डिजिज और स्लीप एप्निया जैसी बीमारियों का रिस्क बढ़ता है। कुछ गम्भीर मामलों में ये बीमारियां जानलेवा भी साबित हो सकती हैं।

 

क्यों बढ़ रही है children में मोटापे की बीमारी- जानने की लिया देखे पूरी रिपोर्ट ...

 

बचपन में बच्चों (children) को बहुत अधिक मात्रा में खाना खिलाना
हाई कैलोरी फूड्स खिलाना
पैकेज्ड फूड्स खिलाना
फिजिकल एक्सरसाइज की कमी
बाहर मैदान में खेलने की बजाय घर में बैठे रहने की आदतें
मोबाइल, टीवी और गैजेट्स का बहुत अधिक इस्तेमाल

 

क्यों बढ़ रही है children में मोटापे की बीमारी- जानने की लिया देखे पूरी रिपोर्ट ...

 

क्यों बढ़ रही है children में मोटापे की बीमारी- जानने की लिया देखे पूरी रिपोर्ट ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *