ब्यूरो रिपोर्टः अगले दो दिन तक आसमान में छिटपुट बादल जमे रहेंगे। पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश (Rain) होगी। नोएडा मेरठ गाजियाबाद व आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। दरअसल चढ़ते फागुन में बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया है। धूप पर पहरा लगाकर गर्मी के चढ़ते तेवर को ठहरा दिया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम का मिजाज बदल चुका है। हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की बारिश (Rain) ने यूपी के मौसम पर भी अपना असर छोड़ा है।
तेज Rain-ओले गिरने से बदला मौसम का मिजाज
परिणाम स्वरूप शुक्रवार को पूरे दिन खुलकर धूप नहीं निकल सकी। अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से दिन की अपेक्षा रात की गर्मी बढ़ गई। मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के अनुसार, अभी अगले दो दिन तक आसमान में छिटपुट बादल जमे रहेंगे। पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश होगी। नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद व आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश (Rain) हुई। साथ ही ओले गिरने से ठंड बढ़ गई है।
दरअसल आंकड़ों की बात करें तो धूप की लाचारी की वजह से अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस तक ही सिमट गया। यह सामान्य से कम रिकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान पर मौसम के बदलाव का ठीक विपरीत प्रभाव पड़ा। यह बीते दिन के मुकाबले करीब चार डिग्री चढ़ गया। 17.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचकर सामान्य से करीब तीन डिग्री अधिक हो गया। दरअसल मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को बादल छाने के साथ हल्दी बारिश (Rain) हो सकती है।
यह भी पढेःये Lentils प्रोटीन से होती है भरपूर, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे ये कई फायदे…
लेकिन तापमान में गिरावट नहीं आएगी। रविवार से तेज धूप निकलेगी। आज यूपी में 2 मिमी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं, कानपुर में बादल छाए हुए हैं और अगले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।