बागपत (हैदर मलिक): खबर यूपी के बागपत (Baghpat) से है, जहां जनपद में महज 3 हजार रुपए के विवाद को लेकर फैजल नामक युवक की हत्या कर दी गई। शव को तीन टुकड़ों में काटकर बोरों में भरकर हिंडन नदी में बहा दिया गया। हत्या के लिए मुख्य आरोपी ने अपनी शादीशुदा महिला मित्र का इस्तेमाल किया और पहले युवक को प्रेम जाल में फंसाया। मुख्य आरोपी ने महिला मित्र की मदद से पहले फैजल को मिलने के लिए बुलाया। महिला मित्र के घर पर फैजल को नशीली चाय पिला दी गई।
Baghpat पुलिस ने हत्या का किया खुलासा
इसके बाद दो अन्य दोस्तों की मदद से बेहोशी की हालत में हिंडन नदी के किनारे ले जाकर बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद आरोपी ने फैजल का धारदार हथियार से गला रेत दिया। बागपत (Baghpat) पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने फैजल के शरीर के तीन टुकड़े किए, जिन्हें तीन बोरियों में भरकर हिंडन नदी में बहा दिया। घटना के 12 दिन बाद आखिरकार फैजल हत्याकांड का बागपत (Baghpat) पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी परवेज और उसकी महिला दोस्त शाम और दो अन्य दोस्तों दानिश व सावेज समेत कुल लोगों को साजिशन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आपको बता दे कि घटना बागपत (Baghpat) के छपरौली कस्बे की है। मोहल्ला कुरैशियान निवासी फैजल पानीपत में कपड़े की दुकान में काम करता था और छुटि्टयों पर घर आया हुआ था। 15 फरवरी को फैजल अचानक लापता हो गया था। परिवार ने पहले खुद तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला।
यह भी पढेःFlaxseed के बीज सेहत के लिए काफी फायदेमंद, खाने से मिलेंगे ये फायदे…
तो 21 फरवरी को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों को पड़ोसी परवेज और उसके साथियों पर शक भी जताया था। वही बागपत (Baghpat) एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने बताया कि फैजल हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है। पैसों के लेन-देन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया था। साजिशन हत्या के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है। जिनके नाम आगे सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। फिलहाल गांव में फोर्स तैनात की गई है।