Posted inखबर / खेल / देश

Brij Bhushan Sharan Singh को लगा झटका, खेल मंत्रालय ने निलंबित की पूरी टीम !

Brij Bhushan Sharan Singh को लगा झटका, खेल मंत्रालय ने निलंबित की पूरी टीम !

ब्यूरो रिपोर्ट- बृजभूषण शरण सिंह(Brij Bhushan Sharan Singh) को बड़ा लगा झटका हैं , भारतीय खेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया हैं. मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित कर दिया. खेल मंत्रालय के इस फैसले से उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा में कैसरगंज से भाजपा सांसद और महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को बड़ा झटका लगा है. बता दे कि हाल ही में उनके समर्थक संजय सिंह ने महासंघ का चुनाव जीता था. जीके बाद उन्होंने गोंडा स्थित नंदिनी नगर में अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन का ऐलान किया था, जिसके बाद पूरा विवाद शुरू हो गया था।

केंद्रीय खेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद अब गोंडा में होने वाले इस आयोजन पर भी संकट के बादल मंडरा गए हैं. बता दे कि इससे पहले साक्षी मलिक ने गोंडा में नेशनल्स कराने पर सवाल उठाए थे. सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट में उन्होंने इस संदर्भ में प्रतिक्रिया दी थी. साक्षी मलिक ने लिखा कि – मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूँ, वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नयी कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में कराने का फ़ैसला लिया है. गोंडा बृजभूषण ((Brij Bhushan Sharan Singh) का इलाका है।

Brij Bhushan Sharan Singh को लगा झटका, खेल मंत्रालय ने निलंबित की पूरी टीम !

Brij Bhushan Sharan Singh ने दिया दबदबे वाला बयान !


उन्होंने लिखा था- अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहाँ जाएँगी. क्या इस देश में नंदिनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है क्या . समझ नहीं आ रहा कि क्या करूँ.

वही, चुनाव के बाद संजय सिंह को मिली जीत पर एक ओर जहां साक्षी मलिक ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. तो वहीं बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री प्रधानमंत्री के घर के बाहर छोड़ दिया था. जिसके बाद बृजभूषण शरण सिंह((Brij Bhushan Sharan Singh) ) ने कहा था कि ये उनका निजी फैसला है. वो अब प्रियंका गांधी से मिलीं यह उनका फैसला है. अब ऐसे में आने वाले समय पर वह राजनीति करते हैं या कुश्ती. ये फैसला भी उन्ही को लेना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *