ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के गाजियाबाद से है, जहां लोनी स्थित मंडोला गांव में किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भाग लिया था। बता दे कि इसी दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी न करके सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है।
Rakesh Tikait ने किसानों के बीच से सरकार पर बोला हमला
दरअसल आपको बता दे कि मंडोला गांव के किसान 2014 से धरने पर बैठे हैं, जो कि आवास विकास द्वारा की गई जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने प्रशासन और सरकार से अपील की कि इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित बातचीत की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि आवास विकास 10 प्रतिशत भूखंड देने की बात कर रहा है।
लेकिन उसका बैनामा नहीं कर रहा है। राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने जोर देकर आगे कहा कि किसानों के घर और खेती की ज़मीन का अधिग्रहण नहीं होना चाहिए, चाहे उनकी बाउंड्री वॉल कैसी भी हो। इसी दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
यह भी पढेः Akhilesh Yadav ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा कि महाकुंभ में फेल हो गई सरकार…
किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि अब दिल्ली आंदोलन के समय कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे के गेटों को बंद किया जाएगा और भविष्य की बैठकें भी वहीं आयोजित की जाएंगी।