ब्यूरो रिपोर्ट… राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन (Rajasthan Patwari) बोर्ड की ओर से पटवारी के 2020 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है।
Rajasthan Patwari भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से भरा जा सकता है। फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
क्या है योग्यता
राजस्थान पटवारी (Rajasthan Patwari) भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम पास किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने इसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने O लेवल सर्टिफिकेट/ कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा/ डिग्री/ पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आदि किया हो।
आयु सीमा
राजस्थान पटवारी (Rajasthan Patwari) भर्ती में भाग लेने के लिए 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
राजस्थान पटवारी (Rajasthan Patwari) भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in पर रिक्रूटमेंट एडवर्टीजमेंट पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर अथवा SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के उपरांत सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करने के बाद अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करके पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।