ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के सहारनपुर से है, जहां सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक शादी समारोह में शामिल हुए थे, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. जी हां उनके साथ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी दिखाए दिए है. दरअसल दोनों नेता एक दूसरे के साथ बैठे हुए थे और हाथ में हाथ डाले दिखाई दिए. बता दे कि ये शादी समारोह पश्चिमी यूपी की सहारनपुर में था. जहां दोनों नेता शामिल हुए थे. दरअसल यूपी के सहारनपुर में सपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रुद्रसेन की बेटी का 18 फरवरी को विवाह समारोह था।
Akhilesh Yadav के साथ दिखे टिकैत
जिसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मंगलवार को शामिल हुए थे. और इसी दौरान उनके साथ कई सपा नेता भी नजर आए है. सपा मुखिया अखिलेश यादव दोपहर में लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से निजी वायुयान से सरसावा एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए, जिसके बाद वो कार से अंबाला रोड स्थित विवाह स्थल पहुंचे और शादी में हिस्सा लिया और वर-वधू को आशीर्वाद दिया, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस दौरान समारोह में आए सभी लोगों का अभिभादन दिया और लोगों से बात भी की।
बता दे कि इस दौरान कई लोग उनके साथ फोटो खिंचवाते हुए भी दिखाई दिए. दरअसल वहीं अखिलेश यादव एक तस्वीर में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. और दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है. बता दे कि ये तस्वीर इसलिए भी अहम हो जाती है कि राकेश टिकैत एक लंबे समय से बीजेपी और केंद्र सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोले हुए हैं. इसी बीच एक और तस्वीर में सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ मेरठ की सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान भी दिखाई दिए।
यह भी पढेः Muzaffarnagar में हत्या से फैली सनसनी, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस…
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस दौरान पत्रकारों से भी बात की और योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने योगी सरकार के सदन में दिए कठमुल्ला और मौलाना वाले बयान पर जवाब देते हुए भी बड़ा बयान दिया कहा कि मौलाना बनना भी अच्छा होता है योगी बनना भी अच्छा होता है लेकिन, ख़राब योगी बनना अच्छा नहीं होता. जहां तक पढ़ाई का सवाल है. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सपा ने लैपटॉप दिया है और मैं शर्त के साथ कहता हूं कि मुख्यमंत्री जिस वार्ड में रहते हैं वहां भी कई सपा के दिए हुए लैपटॉप होंगे. तो हम तो लैपटॉप बांटने वाले लोग हैं।