ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के मुजफ्फरनगर से है जहां भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की प्रतिमा के अनावरण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, बागपत के सांसद राजकुमार सांगवान और रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान ने गायत्री वाटिका का निरीक्षण किया है, दरअसल आठ मार्च को चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की प्रतिमा के अनावरण का समारोह होगा। रालोद अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिंह के अलावा प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
Chaudhary Charan Singh की प्रतिमा का अनावरण
जिसके चलते जनसभा भी कराई जाएगी। आपको बता दे कि शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री, बागपत के सांसद, क्षेत्रीय विधायक और जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने रालोद कार्यकर्ताओं के साथ गायत्री वाटिका का निरीक्षण किया। यहां चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति देखी। मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की प्रतिमा के अनावरण को लेकर गायत्री वाटिका और प्रतिमा स्थल पर तैयारियो को देखा गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि तय समय में कार्य पूरा कर लें।
यह भी पढेः Kannauj की जेल में बंद पॉस्को के आरोपी की मौत, जाने पूरा मामला…
जिलाध्यक्ष ने बताया कि अनावरण समारोह भव्य कराए जाने की तैयारी है। पश्चिम यूपी के लोगों को आमंत्रित कर यहां बड़ी जनसभा कराई जाएगी। प्रतिमा स्थल बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली जिले के बीच स्थित है, ऐसे में तीनों जिलों के किसान भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। बता दे कि इस दौरान मीरापुर विधायक मिथलेश पाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक, ग्राम प्रधान हाजी जमेशद जौला, सुरेंद्र सहरावत और संयम पंवार मौजूद रहे।