Posted inउत्तर प्रदेश / सभी न्यूज़

Kannauj की जेल में बंद पॉस्को के आरोपी की मौत, जाने पूरा मामला…

Kannauj की जेल में बंद पॉस्को के आरोपी की मौत, जाने पूरा मामला...

कन्नौज (पंकज कुमार श्रीवास्तव): खबर यूपी के कन्नौज (Kannauj) से है, जहां जेल में बंद एक बंदी की आज सदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक के परिजन जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा रहे है, पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कन्नौज (Kannauj) पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक बन्दी पॉस्को के एक मामले में 6 माह से बंद था।

 

Kannauj की जेल में बंद पॉस्को के आरोपी की मौत

 

Kannauj की जेल में बंद पॉस्को के आरोपी की मौत, जाने पूरा मामला...

 

दरअसल कन्नौज (Kannauj) के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का सूरज 22 जुलाई 2024 को पॉस्को के आरोप के चलते जेल में बंद हुआ था। उसके मामले की कोर्ट में सुनवायी चल रही थी। आज सुबह सूरज की मां जेल में उससे मिलने आयी थी। मिलने के बाद वह जैसे ही घर पहुंची, जेल से सूरज के मरने की सूचना आ गयी। जवान बेटे की मौत का सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन जेल प्रशासन पर बेटे की हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

 

यह भी पढेः Akhilesh Yadav ने सपा नेता की गिरफ्तारी पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी पर लगाए आरोप…

 

Kannauj की जेल में बंद पॉस्को के आरोपी की मौत, जाने पूरा मामला...

 

वही मामले में हंगामे की जानकारी मिलते ही कन्नौज (Kannauj) सीओ भारी फोर्स के साथ जेल पहुंच गये। सीओ ने हंगामा कर रहे परिजनों को हर पहलू पर जांच करने का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस प्रथम दृष्टया मौत का कारण सुसाइड मान रही है। कन्नौज सीओ सदर कमलेश कुमार का कहना है की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आयेगा।

 

 

Kannauj की जेल में बंद पॉस्को के आरोपी की मौत, जाने पूरा मामला...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *