ब्यूरो रिपोर्टः रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) यूट्यूब की दुनिया का बड़ा नाम है। इन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है। रणवीर (Ranveer Allahabadia) हाल ही में समय रैना के इंडियाज गॉट लैटेंट में पैनलिस्ट के रूप में शामिल हुए। हालांकि, इस शो में शामिल होने के बाद इंटरनेट पर लोगों के गुस्से का सामना कर रहे हैं। शो के दौरान रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) यूट्यूबर ने शो के खास डार्क ह्यूमर को बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन बुरी तरह विफल रहे।
Ranveer Allahabadia के वायरल वीडियों से मचा बवाल
दरअसल इंडियाज गॉट लैटेंट के हालिया शो में इस बार गेस्ट जज के तौर पर जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, और अपूर्वा मखीजा जैसे कंटेंट क्रिएटर शामिल थे। शो के दौरान रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) ने एक प्रतियोगी पर उनके माता-पिता को लेकर कुछ अश्लील टिप्पणी की थी, जिसे लेकर अब वह विवादों के घेरे में आ गए हैं। इस सवाल ने समय रैना को भी चौंका दिया। हालांकि, समय हमेशा से ही मजाकिया स्वभाव के लिए जाने जाते रहे हों। उन्होंने कहा, “क्या बकवास है?
समय रैना को यह पूछते हुए भी सुना गया, “क्या हो गया है रणवीर भाई को? ” हालांकि, अब इस एपिसोड के टेलिकास्ट होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।एक यूजर ने लिखा, आजकल कॉमेडी गाली-गलौज, अश्लीलता और अनावश्यक मजाक तक सीमित हो गई है। दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे सचमुच लगता था कि यह झूठ है, जब तक कि मैंने यह वीडियो नहीं देखा। एक और यूजर ने लिखा, यह बहुत ही भद्दा है। किसी को इन लापरवाह युवा आइकनों पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।
यह भी पढेः Muzaffarnagar में अखिल भारतीय जाट महासभा की हुई बैठक, किसान महापंचायत को दिया समर्थन…
इसी बीच इस शो को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बयान दिया है और उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है. किसान नेता राकेश टिकैत ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-देश में मनोरंजन ओर कॉमेडी के नाम पर जिस तरह से अश्लीलता फूहड़ता परोसी जा रही है क्या सरकार इन सबसे अनभिज्ञ है. ना इनको किसान का कोई ख्याल है ना भारतीय संस्कृति, सभ्यता-संस्कारों का प्रधानमंत्री ऐसे लोगों को अवॉर्ड देते हैं और अवॉर्ड की जगह इन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए।