Posted inखबर

Ghaziabad में ठंड और कोहरे ने लोगों की बढा दी परेशानी…  

Ghaziabad में ठंड और कोहरे ने लोगों की बढा दी परेशानी...  

गाजियाबाद (सचिन कश्यप): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद(Ghaziabad) में ठंड और कोहरे की दस्तक ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। आज धुंध और कोहरा बेहद ज्यादा है। जिसकी वजह से आने-जाने में दिक्कत आ रही है। आपको बता दे कि गाजियाबाद(Ghaziabad) में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम है। सड़क पर वाहन की हेडलाइट जाकर चलना पड़ रहा है।

Ghaziabad में ठंड और कोहरे ने लोगों की बढा दी परेशानी...  

Ghaziabad में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम

ठंड और कोहरे की सीजन का यह पहली दस्तक है। घने कोहरे की यह तस्वीर गाजियाबाद(Ghaziabad) की है। चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ हैसड़कों पर गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। विजिबिलिटी बेहद कम है। आप देख सकते हैं किस तरह से घने कोहरे से लोगो को परेशानी हो रही।

गाजियाबाद(Ghaziabad) में किस तरह से कोहरे के कारण दिक्कत आ रही है और विजिबिलिटी के हालात क्या है।  यह तस्वीर बताने के लिए काफी है। लोगों का कहना है कि यह सीजन का पहला कोहरा और कड़ाके की भी ठंड है । लिहाजा आने वाले समय में ठंड और कोहरा लोगों की और मुसीबत बढ़ाएगी आपको सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है ।

सड़क पर चलते समय गाड़ी की हेडलाइन जला कर चले और सावधानी बरतें कोहरा छतने के बाद ही घर से निकले तो अच्छा रहेगा । क्योंकि आने वाले समय में कोहरा अभी और सताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *