Posted inAbout us / खबर / खेल / मनोरंजन / होम

आज MI aur SRH की टीमों के बीच फाइनल, जानें प्लेइंग इलेवन,

आज MI aur SRH की टीमों के बीच फाइनल, जानें प्लेइंग इलेवन,

ब्यूरो रिपोर्ट… दक्षिण अफ्रीका की टॉप टी20 लीग SA20 का आगाज 9 जनवरी को हुआ था और अब ठीक एक महीने बाद 8 फरवरी यानी आज लीग का फाइनल खेला जाएगा. एमआई (MI) केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (MI vs SRH Final) के बीच फाइनल खेला जाना है. बताते चलें कि सनराइजर्स की टीम पिछली दोनों बार SA20 की चैंपियन बनी है और अब एक बार फिर फाइनल में आ पहुंची है. फाइनल मुकाबला जोहानिसबर्ग स्थित वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा.

आज MI aur SRH की टीमों के बीच फाइनल, जानें प्लेइंग इलेवन,

एमआई (MI) केपटाउन की बात करें तो वह पॉइंट्स टेबल में टॉप करने के बाद क्वालीफायर 1 में पार्ल रॉयल्स को हराकर फाइनल में पहुंची है. दूसरी ओर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पहले एलिमिनेटर मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स को चित्त किया, फिर दूसरे क्वालीफायर मैच में पार्ल रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची थी. यहां आइए जान लेते हैं कि फाइनल मुकाबले के लिए पिच कैसी रहेगी, प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है और कौन इस मैच में बाजी मार सकता है.

आज MI aur SRH की टीमों के बीच फाइनल, जानें प्लेइंग इलेवन,

पिच रिपोर्ट
जोहानिसबर्ग स्थित वांडरर्स स्टेडियम बल्लेबाजी के अनुकूल साबित होती रही है और यहां हाई-स्कोरिंग मैच देखना कोई नई बात नहीं होगी. जोहानिसबर्ग की पिच गेंदबाजों के लिए भी मददगार रही है, सटीक लाइन और लेंथ बॉलर्स को खूब सारे विकेट चटकाने में मदद कर सकती है. आमतौर पर इस मैदान पर टीमें चेज करना पसंद करती हैं, इसलिए आज फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है.

आज MI aur SRH की टीमों के बीच फाइनल, जानें प्लेइंग इलेवन,

मैच प्रिडिक्शन
SA20 लीग के इतिहास में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई (MI) केप टाउन के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से चार बार SRH की टीम विजयी रही है और 2 बार MI की टीम ने बाजी मारी है. मौजूदा सीजन की बात करें तो दोनों बार एमआई (MI) की टीम ने सनराइजर्स पर बड़ी जीत दर्ज की है. मौजूदा सीजन के आंकड़े MI के पक्ष में जाते दिख रहे हैं, लेकिन मैच का परिणाम काफी हद तक टॉस पर भी निर्भर करेगा.

फाइनल के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
MI केपटाउन की संभावित प्लेइंग इलेवन: रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डुसेन, रीजा हेंड्रिक्स, सेदिकुल्लाह अटल, डेवाल्ड ब्रेविस, डेलानो पोटगिएटर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, राशिद खान (कप्तान), कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट.

सनराइजर्स ईस्टर्न केप की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड बेडिंघम, टोनी डी जॉर्जी, जॉर्डन हरमन, टॉम एबेल, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, क्रेग ओवर्टन, लियाम डॉसन, ओटनील बार्टमैन, रिचर्ड ग्लीसन.आज MI aur SRH की टीमों के बीच फाइनल, जानें प्लेइंग इलेवन,

 

आज MI aur SRH की टीमों के बीच फाइनल, जानें प्लेइंग इलेवन,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *