शामली (दीपक राठी): खबर यूपी के शामली (Shamli) से है, जहां गुरुवार को वृद्ध किसान दंपत्ति ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर दबंग ग्राम प्रधान से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है, पीड़ित किसान दंपति का आरोप है कि ग्राम प्रधान दबंगई के चलते उनका खेत से उनकी फसल नहीं उठाने दे रहा है, जब वह खेत में जाते हैं तो दबंगई दिखा उन्हें वहां से भगा देता है, परेशान पीड़ित दंपति ने ग्राम प्रधान से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है, आपको बता दे कि इस दौरान वृद्ध किसान शामली (Shamli) एसडीएम कार्यालय के सामने फूट-फूट कर रोई है।
Shamli कलेक्ट्रेट पहुंची वृद्ध किसान दंपत्ति ने सुरक्षा की लगाई गुहार
एसडीएम सदर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम का गठन किया, और आज इस पूरे मामले की समाधान किए जाने की बात कही है। दरअसल आपको बता दे कि यह मामला जनपद शामली (Shamli) के थाना बाबरी क्षेत्र के गांव सोंटा का है, जहा गांव निवासी व्रद्ध किसान दंपति साहब सिंह व उनकी पत्नी कृष्णा देवी गुरुवार को एसडीएम सदर विनय कुमार भदोरिया से मिले।
इस दौरान मृत महिला किसान कार्यालय के सामने ही बैठकर फुट-फुटकर राई, व्रद्ध किसान दंपत्ति का आरोप है कि ग्राम प्रधान मुकेश चौ की दबंग व्यक्ति है वह लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहा है, वह उनके खेत पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहता है, जब वह खेत पर फसल काटने के लिए जाते हैं तो, दबंग ग्राम प्रधान दबंगई दिखाता है और उन्हें जान से मारने की धमकी देता है, किसान साहब सिंह ने बताया 1996 से वह उस कृषि भूमि पर फसल उगाते हुए आ रहे हैं।
यह भी पढेः Jayant Chaudhary शामली में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में हुए शामिल, कही ये बड़ी बात…
बीच में लेखपाल की गलती से कुछ हिस्सा प्रधान मुकेश के नाम पर हो गया था, जो बाद में सरकारी अभिलेखों में ठीक कर दिया गया, अब ग्राम प्रधान उन्हें परेशान कर रहा है, व्रद्ध किसान दंपत्ति की गुहार पर शामली (Shamli) के एसडीएम सदर विनय कुमार भदोरिया ने तत्काल नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, और मौके पर भेजी, साथ ही निर्देश दिए की समस्या का आज ही पूरी तरह निस्तारण हो जाना चाहिए।