ब्यूरो रिपोर्ट… हर कोई ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन चाहता है। लेकिन, खूबसूरत चेहरे (Faces) पाने के लिए सही स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप प्रॉपर स्किनकेयर फॉलो करेंगे, तो इससे स्किन हेल्दी बनी रहती है। त्वचा से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए, स्किन से गंदगी, धूल-मिट्टी और अशुद्धियों को साफ करना जरूरी होता है।
Faces पर लगाएं ये 5 चीजें
खासकर, सुबह के समय आपको चेहरे (Faces) की अच्छी तरह से सफाई जरूर करनी चाहिए। अगर आप सुबह के समय चेहरे की अच्छी तरह से देखभाल करेंगे, तो इससे स्किन दिनभर अच्छी बनी रहेगी। सुबह उठने के बाद चेहरे की देखभाल के लिए आप इन चीजों को अप्लाई कर सकते हैं। इससे स्किन तरोताजा बनी रहती है।
एलोवेरा जेल लगाएं
सुबह उठने के बाद आप चेहरे (Faces) पर एलोवेरा जेल अप्लाई कर सकते हैं। एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। साथ ही, चेहरे पर जमी गंदगी को भी आसानी से साफ करता है। अगर आप सुबह-सुबह चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएंगे, तो इससे त्वचा पर दिनभर निखार बना रहेगा। एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट करता है। साथ ही, चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने में भी असरदार है।
गुलाब जल लगाएं
सुबह उठने के बाद चेहरे (Faces) पर गुलाब जल लगाना बेहद फायदेमंद होता है। गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करता है। यह स्किन के पीएच लेवल को भी बैलेंस में रखता है। आप गुलाब जल का इस्तेमाल क्लींजर के तौर पर कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कॉटन पैड लें। इस पर गुलाब जल लगाएं और फिर पूरे चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। इससे चेहरे पर जमा सारा डर्ट आसानी से रिमूव हो जाएगा। गुलाब जल, त्वचा पर दिनभर निखार बनाए रखने में मदद करता है।
शहद लगाएं
सुबह उठने के बाद आप चेहरे (Faces) पर शहद अप्लाई कर सकते हैं। शहद स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। अगर आप रोज सुबह चेहरे शहद लगाएंगे, तो इससे त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर होंगी। हालांकि, अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो आपको शहद का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। वहीं, अगर चेहरे पर मुंहासों की समस्या है तो ऐसे में शहद लगाना नुकसानदायक हो सकता है।
कच्चा दूध लगाएं
कच्चा दूध स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। सुबह उठने के बाद आप चेहरे पर कच्चा दूध अप्लाई कर सकते हैं। आप कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर कच्चा दूध अप्लाई कर सकते हैं। कच्चा दूध स्किन को मॉइश्चराइज करता है। इससे चेहरे के दाग-धब्बे भी रिमूव होते हैं। कच्चा दूध त्वचा से जुड़ी तमाम समस्याओं को दूर करता है। कच्चा दूध त्वचा पर दिनभर निखार बनाए रखने में मदद करता है।
नारियल तेल लगाएं
सुबह उठने के बाद आप चेहरे पर नारियल तेलअप्लाई कर सकते हैं। नारियल तेल त्वचा पर नमी बनाए रखने में मदद करता है। आप नारियल तेल का इस्तेमाल क्लींजर के तौर पर कर सकते हैं। नारियल तेल त्वचा के दाग-धब्बों को मिटाने में असरदार होता है। आप चाहें तो रातभर भी चेहरे पर नारियल तेल लगाकर छोड़ सकते हैं। नारियल तेल त्वचा से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करता है।
इसे भी पढ़ें-चेहरे पर नजर आते हे Cholesterol बढ़ने के ये लक्षण …