Posted inसभी न्यूज़

Baghpat incident: Jayant Chaudhary के जाते ही हरकत में पुलिस, ठेकेदार गिरफ्तार

Baghpat incident: Jayant Chaudhary के जाते ही हरकत में पुलिस, ठेकेदार गिरफ्तार

Baghpat incident: बागपत के बड़ौत में आयोजित जैन समाज के निर्वाण लड्डू महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। लकड़ी के मचान के गिरने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 8 पुलिसकर्मियों सहित 45 लोग घायल हो गए। इनमें से 20 को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। Baghpat incident

घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मचान का निर्माण करने वाले ठेकेदार वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। जिला प्रशासन ने इस घटना की जांच के लिए मैजिस्ट्रीयल जांच कमेटी गठित कर दी है, जो 7 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

Baghpat incident: Jayant Chaudhary के जाते ही हरकत में पुलिस, ठेकेदार गिरफ्तार

Baghpat incident: बड़ी संख्या में लोग उपस्थित

घटना के वक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। घायलों को मेरठ, बागपत और बड़ौत के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। Baghpat incident

यह हादसा जैन समाज के लिए गहरे दुख का कारण बना है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

 

Baghpat incident: Jayant Chaudhary के जाते ही हरकत में पुलिस, ठेकेदार गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *