ब्यूरो रिपोर्ट…. मस्तिष्क में सूजन की स्थिति को सेरेब्रल एडिमा कहा जाता है। यह आपके मस्तिष्क (Brain) के किसी भाग या पूरे भाग में होने वाली सूजन के लिए इस्तेमाल की जाने वाला शब्द है। इस स्थिति से जूझ रहे मरीजों के मस्तिष्क के टिश्यूज में अत्यधिक तरल पदार्थ का निर्माण होने लगता है।
मस्तिष्क (Brain) की सूजन एक गंभीर स्थिति हो सकती है, इसलिए इसे आमतौर पर एक मेडिकल इमर्जेंसी मानी जाती है। ऐसे में दिमाग में सूजन होने पर आप इसे इग्नोर न करें और फौरन इस स्थिति का इलाज शुरू कराएं। दिमाग में सूजन होने की स्थिति कई गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है। आइए जानते हैं किन कारणों से दिमाग में सूजन होने लगती है?
ब्रेन ट्यूमर के कारण हो सकती है सूजन
दिमाग (Brain) की नसों में सूजन के पीछे ब्रेन ट्यूमर हो सकती है। दरअसल, ट्यूमर की वजह से मस्तिष्क के अन्य क्षेत्रों पर दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से कोशिका मृत्यु और सूज सकती है। इस स्थिति में फौरन आपको डॉक्टर से जांच की जरूरत होती है।
संक्रमण के कारण होती है सूजन
मस्तिष्क (Brain) में होने वाली सूजन के पीछे कुछ संक्रमण जैसे- एन्सेफेलाइटिस और मेनिन्जाइटिस हो सकता है। इसकी वजह से ब्रेन में सूजन पैदा होने लगता है। ऐसे में अगर आपको मस्तिष्क से जुड़ी किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो एक बार जांच जरूर करा लें। ताकि स्थिति का इलाज समय पर हो सके।
हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होना
मस्तिष्क में सूजन होने के पीछे हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हो सकती है। दरअसल, ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से दिमाग की नसों पर दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से नसों में सूजन आ सकती है।
मेटाबॉलिज्म डिजीज
डायबिटीज, क्रोनिक किडनी डिजीज और लिवर में किसी तरह की परेशानियां होना, चयापचय संबंधी गड़बड़ी के जोखिम को बढ़ा सकती हैं। इस स्थिति से जूझ रहे मरीजों के मस्तिष्क में सूजन हो सकती है। ऐसे में एक बार अपने डॉक्टर से तुरंत जांच करा लें। ताकि स्थिति का इलाज समय पर हो सके।
कुछ अन्य कारण
दिमाग में सूजन होने पर कुछ बीमारियों के साथ-साथ कुछ दवाओं का दुष्प्रभाव भी हो सकता है। इसके अलावा कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता और जहरीले जानवरों के काटने से भी मस्तिष्क में सूजन हो सकती है।
मस्तिष्क में सूजन के लक्षण क्या हैं?
सिरदर्द की परेशानी होना
सोचने में परेशानी
गर्दन में दर्द या अकड़न होना
उल्टी और मतली होना
अटैक का खतरा
दोहरी और धुंधली दृष्टि होना
बोलने में परेशानी।
याददाश्त की समस्या होना
अचानक से ब्लड प्रेशर बढ़ जाना, इत्यादि।