Posted inAbout us / खबर / खेल / मनोरंजन

India-इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला राजकोट में ,फ्री देख सकेंगे मैच

India-इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला राजकोट में ,फ्री देख सकेंगे मैच

ब्यूरो रिपोर्ट… भारत (India) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा. यह मुकाबला मंगलवार को निरंजन शाह स्टेडियम में आयोजित होगा. टीम इंडिया (India) तीसरे टी20 मैच के लिए तैयारी शुरू कर दी है. फैंस इस मुकाबले को घर बैठे देख सकेंगे. लेकिन इसके लिए स्मार्टफोन में जियो सिनेमा ऐप या हॉटस्टार होना जरूरी है.

दरअसल जियो सिनेमा और हॉटस्टार का मर्जर हो गया है. लेकिन फैंस इनमें से किसी ऐप पर भी मैच देख सकेंगे. जियो सिनेमा अपने दर्शकों को मैच फ्री दिखाने के लिए एक निश्चत टाइम देता है. लेकिन यह महीने में सिर्फ एक बार ही मिलता है. इसके बाद सब्सक्रीप्शन लेना होता है. हालांकि यह हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है. लेकिन इसके लिए ऐप का सब्सक्रीप्शन होना जरूरी है.

India-इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला राजकोट में ,फ्री देख सकेंगे मैच

सीरीज का अब तक ऐसा रहा हाल 

टीम इंडिया (India) ने सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज की. यह मुकाबला चेन्नई में खेला गया. अगर इस सीरीज के दो मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड के जोस बटलर टॉप पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 113 रन बनाए हैं. वहीं तिलक वर्मा 2 मैचों में 91 रन बना चुके हैं. तिलक ने चेन्नई में विस्फोटक पारी खेली थी.

India-इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला राजकोट में ,फ्री देख सकेंगे मैच

इंग्लैंड के लिए घातक साबित हुए वरुण-अक्षर 

इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती टॉप पर हैं. वे इंग्लैंड के लिए घातक साबित हुए हैं. वरुण ने 2 मैचों में कुल 5 विकेट लिए हैं. जबकि अक्षर पटेल ने 2 मैचों में 4 विकेट लिए हैं. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए हैं.

India-इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला राजकोट में ,फ्री देख सकेंगे मैच

India-इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला राजकोट में ,फ्री देख सकेंगे मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *