Posted inखबर

sambhal में दबंग भाइयों का ट्रैक्टर चालक पर टूटा कहर…..

sambhal में दबंग भाइयों का ट्रैक्टर चालक पर टूटा कहर…..

संभल (मुजम्मिल दानिश):  संभल(sambhal) जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है जहां तीन सगे भाइयों पर ट्रैक्टर चालक को लाठी डंडों से पीट कर मौत के घाट उतारने का आरोप है हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी मची है वारदात को अंजाम देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए हैं सूचना पर एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे हैं पुलिस ने इस मामले में तीन सगे भाइयों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं एक नामजद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

sambhal में दबंग भाइयों का ट्रैक्टर चालक पर टूटा कहर…..

ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या का पूरा मामला संभल (sambhal) के चंदौसी कोतवाली इलाके के बुद्ध नगर खंडवा का है चंदौसी के गांव सैदपुर निवासी अतर सिंह गांव के ही शांति देवी टीकाराम मेमोरियल इंटर कॉलेज में ट्रैक्टर ट्राली से स्कूली बच्चों को लाने का काम करता है सोमवार को गांव बुद्ध नगर खंडवा से स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल के लिए आ रहा था बताते हैं कि इसी बीच गांव के मनोज तिवारी के घर के बाहर लगी टीन शेड से ट्रैक्टर टकरा गया जिससे टीन शेड से बना छज्जा टूट गया।

sambhal में ट्रैक्टर चालक की पीट-पीट कर हत्या

इसी बात को लेकर ट्रैक्टर चालक अतर सिंह और मनोज तिवारी तथा उसके परिजनों के बीच कहा सुनी हो गई आरोप है कि मनोज तिवारी ने अपने दो अन्य भाइयों के साथ मिलकर अतर सिंह को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया काफी देर तक पिटाई करने के बाद अधमरे हालत में छोड़कर फरार हो गए अतर सिंह की बिगड़ी हालत पर सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए जहां उसे लेकर संभल (sambhal) के अस्पताल ले जाया गया

चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ट्रैक्टर चालक की पीट-पीट कर हत्या करने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई वहीं सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर आ पहुंची एसपी कुलदीप सिंह गुनावत सहित पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया है।

sambhal में दबंग भाइयों का ट्रैक्टर चालक पर टूटा कहर…..

वहीं संभल (sambhal) पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है अतर सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है इस मामले में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मृतक अतर सिंह के भाई राजवीर की तहरीर के आधार पर मनोज तिवारी एवं उसके दो भाइयों प्रवीण तिवारी एवं विशाल तिवारी के खिलाफ धारा 304 एवं 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं उन्होंने बताया कि तीनों नामजद में से एक विशाल तिवारी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *