ब्यूरो रिपोर्ट: किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान (pm kisan) योजना चलाई जा रही है। अब तक इसकी 15 किस्तें पात्रों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी हैं 16वीं किस्त के लिए किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया है। पात्र किसान पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. किस्त का पैसा लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना बेहद जरूरी है, वरना निधि का पैसा अटक सकता है.
मिलती है 6 हजार रुपये सालाना मदद
15 किस्तें पीएम किसान निधि (pm kisan) की किसानों को मिल चुकी हैं। 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर खूंटी, झारखंड में 15वीं किस्त जारी की थी. 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल चुका है। प्रधानमंत्री किसान (pm kisan) सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 2019 को शुरू की थी। किसानों को योजना के तहत 6 हजार रुपये सालाना मिलते हैं , किसानों के खाते में इस रकम को 2 हजार रुपये की तीन किस्तों में चार महीने के अंतराल पर भेजा जाता है।
कब आ सकती है
कब आ सकती है pm kisan की 16वीं किस्त ?
पीएम किसान निधि (pm kisan) योजना की 16वीं किस्त को लेकर अभी तक किसी डेट की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक 16वीं किस्त को फरवरी या फिर मार्च 2024 में जारी किया जा सकता है।
किसानों को 2000 रुपये चाहिए तो तुंरत कर लें ये काम
योजना का लाभ लेने के लिए भूलेख सत्यापन कराना अनिवार्य है. आपको बता दें जिन किसानों ने भी ऐसा नहीं किया, उनकी किस्तें पेडिंग हो चुकी हैं, इसके अलावा ई-केवाईसी कराना भी अनिवार्य है. ऐसा न करने पर किसान किस्त से वंचित रह सकते हैं। आप ई-केवाईसी की प्रोसेस को ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट जाकर ऑफलाइन भी पूरा कर सकते हैं।