Posted inखबर

Ayodhya राम मंदिर में इस पैदल यात्रा होगा जोरदार स्वागत…

Ayodhya राम मंदिर में इस पैदल यात्रा होगा जोरदार स्वागत...

जयपुर (ओम प्रकाश): जयपुर के बस्सी चक स्थित श्री बलराम आश्रम राम मंदिर से पंडितों द्वारा पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना कर अयोध्या (Ayodhya )राम मंदिर के लिए पैदल यात्रा को रवाना किया गया है, आपको बता दे कि यह पैदल यात्रा राम मंदिर बस्सी चक से रवाना की गई है, जो कि अयोध्या राम मंदिर पहुंचेगी, राम भक्त  प्रकाश पंचोली ने बताया ।

Ayodhya राम मंदिर में इस पैदल यात्रा होगा जोरदार स्वागत...

Ayodhya राम मंदिर के लिए रवाना हुई पैदल यात्रा   

कि हमारी यह पैदल यात्रा करीब 700 किलोमीटर के आसपास होगी, रोज करीब 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे। बस्सी से पैदल चलकर 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पैदल चलकर शामिल होने का मुझे परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करते हुए अयोध्या (Ayodhya )जाकर श्री राम को समस्त बस्सी नगर मंडल की तरफ से ध्वज भेंट करूंगा। रामभक्त प्रकाश पंचोली के साथ अन्य राम भक्त भी मौजूद रहे । इस मौके पर पैदल यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत सम्मान किया, पदयात्रा में श्री राम की जय जयकार के नारे लगाए गए। लोगों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *