ब्यूरो रिपोर्ट… नए साल 2025 का चौथा सप्ताह जो आज 20 जनवरी से शुरू हो चुका है. इन 5 राशियों (Zodiacs) के लिए नया वीक भाग्यशाली साबित हो सकता. इस सप्ताह किन राशियों की खुलेगी किस्मत, यहां पढ़ें.
साप्ताहिक लकी राशियां
नए साल का चौथा सप्ताह 20 जनवरी से शुरू हो रहा है. नया वीक इन 5 राशियों (Zodiacs) के लिए करियर, बिजनेस, हेल्थ, लव के लिहाज से शानदार रहेगा. जानते हैं नए वीक की 5 राशियां कौन सी हैं.
मेष राशि (Zodiacs) वालों के लिए आज से शुरू हुआ नया वीक शानदार रहेगा. नए मौके और अवसर आपको इस वीक मिलेंगे. आपके अटके हुए काम इस वीक तेजी से पूरे होंगे. बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो इस वीक आपका यह सपना पूरा हो सकता है. शादीशुदा लाइफ में खुशियां बनी रहेंगी. वर्कप्लेस पर सीनियर का सपोर्ट मिलेगा.
वृषभ राशि (Zodiacs) वालों के लिए नया वीक मनचाही सफलता और सौभाग्य लेकर आएगा. इस वीक आपका एनर्जी लेवल शानदार रहेगा. फैमली का सपोर्ट आपके साथ रहेगा. स्टूडेंट्स को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. सोचे हुए कार्य के समय पर पूरा होने से आपको सुख की अनुभूति होगी.
मिथुन राशि वालों के लिए नया वीक बढ़िया साबित होगा. इस वीक आपको वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. अपने टारगेट पर फोकस रखकर काम करें. लव रिलेशन में बात बन सकती है. किसी काम को हल्के में ना लें.
कर्क राशि वालों के लिए नया वीक गुड लक लेकर आएगा. आपको करियर में मनचाही प्रगति मिलेगी. आप अपने इस वीक वाहन खरीद सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ सुख के पल बिता सकते हैं. जॉब चेंज या प्रमोशन की इच्छा पूरी होगी. दोस्तों के सहयोग से आपके काम पूरे होंगे.
तुला राशि वालों के लिए 20 जनवरी से शुरू हुआ नया सप्ताह शुभता और लाभ लेकर आएगा.समजा में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. रोमांस के अवसर प्राप्त होंगे. फैमली के साथ टाइम इस वीक स्पेंड कर सकते हैं. बिजनेसमैन को बड़े लाभ हाथ लग सकते है. बिजनेस को बढ़ाने की संभावनाएं बनेंगी.
यह भी पढ़े: सर्दियों में दूध के साथ करें Date palm का सेवन