BJP New Leader Announcement: सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि कल यानि 20 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP New Leader) के नाम और पार्टी की तमाम कार्यकारिणी के नामों पर सहमति बनाने के लिए संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक होने जा रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम एवं केंद्रीय बजट पेश होने के बाद 13 फरवरी को घोषणा होने की संभावना है।
BJP New Leader मोदी-शाह और संघ जताएगा सहमति
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर संघ और भाजपा के पदाधिकारियों की मीटिंग के बाद, यह पहला अवसर है कि जब संघ और भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता संयुक्त रूप से बैठक कर रहें हैं, क्योंकि जो नाम मोदी-शाह को पसंद आता था वह नाम संघ को पसंद नहीं और जो संघ को पसंद आता था वह नाम मोदी-शाह को पसंद नहीं आता था।
https://x.com/TheKPMalik/status/1880968414648266772?t=Fja0ytv0_1gMpD4iN9l73A&s=08
बहरहाल इसी जद्दोजहद का पटापेक्ष करने के लिए संघ भाजपा में सहमति बनने की खबरें हैं। उसी के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP New Leader) पद और तमाम कार्यकारिणी के नेताओं के नामों पर विचार विमर्श कर नई कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है। खुशी की बात यह है कि भाजपा और संघ के अधिकतर नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक पसंदीदा नेता के नाम पर सहमति बन चुकी है। BJP New Leader