बागपत (हैदर मलिक): खबर यूपी के बागपत (baghpat) से है, जहां बड़ौत कोतवाली पुलिस ने व्यापारी पर फायरिंग और जानलेवा हमला करने वाले तीन शातिर सूटर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों शूटर ने व्यापारी के साथ लूट की घटना को कार्य करने के उद्देश्य से जानलेवा हमला किया था। बागपत (baghpat) पुलिस ने घटना के शामिल व्यापारी के नौकर सहित 2 अन्य शूटर को गिरफ्तार करते हुए घटना में इस्तेमाल किए गए तमंचे भी बरामद किए हैं।
baghpat में पुलिस के हत्थे चढे ये शातिर शूटर
एसपी बागपत (baghpat) नरेंद्र प्रताप सिंह ने बड़ौत थाने पर पीसी करते हुए बदमाशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।एडिशनल एसपी ने बताया कि पकड़े गए शूटर बदमाश बड़े शातिर किस्म के हैं।जिन्होंने दो दिन पहले एक व्यापारी के साथ लूट करने के उद्देश्य से हमला किया था ।जिसमें व्यापारी चोटिल हो गया था।घटना में सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की।व्यापारी पर हमले की घटना में उसका नौकर भी शामिल रहा था।
यह भी पढ़ेः वर्कआउट के बाद Sweet से,पहुंच सकता है सेहत को नुकसान
वही बागपत (baghpat) एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश बड़े शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिन्होंने बागपत के बड़ोत कोतवाली क्षेत्र में पहले भी लूट, चोरी सहित कई संगीत घटनाओं को अंजाम दिया था । फिलहाल बागपत पुलिस ने तीनों शूटर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए बड़ोंत क्षेत्र में लूट चोरी की 4 संगीन घटनाओं का खुलासा कर दिया है।बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने तमंचे,4 मोबाइल, चोरी की बाईक बरामद की हैं।