कन्नौज (पंकज कुमार श्रीवास्तव): यूपी के कन्नौज (Kannauj) जिले में फिर एक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता पर सरकार ने शिकंजा कसा है। बता दे कि लगातार अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने दो महीने पहले नोटिस जारी किया लेकिन सपा ने अपने दांव पेंच से बचते हुए इस कार्यवाही पर स्टे ले आया, जिससे कार्यवाही वहीं रोक दी गई।
Kannauj में अखिलेश के करीबी के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
लेकिन स्टे हट जाने के बाद जिला प्रशासन ने कन्नौज (Kannauj) पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नगर पालिका की ओर से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही करते हुए बुलडोजर की कार्यवाही कर दी। आपको बताते चलें कि कन्नौज (Kannauj) जिले में राजा जयचंद का किला है, जिसके पास अवैध निर्माण किया गया है। अवैध निर्माण करने वाला कोई और नही बल्कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी नेता कैश खां है।
जिन्होंने नगर पालिका की भूमि पर अपना इरम मैरिज हाल बना रखा है, जिसका पीछे का हिस्सा सरकारी आम रास्ते पर बना हुआ था, यह रास्ता बालापीर से गौरीशंकर मंदिर के लिए है, जिसको एक निजी गेट लगाकर बंद कर दिया गया था। इस बात की शिकायत भी की गई थी, जिसपर मौके की जांच के बाद कन्नौज (Kannauj) एसडीएम सदर ने गेट हटाने को कहा था परन्तु सपा नेता कैश खां ने अपनी दबंगई के चलते जिला प्रशासन की नोटिस पर ध्यान नही दिया।
और उल्टा स्टे आडॅर करवा लिया, लेकिन जब दो महीने बाद इस अवैध अतिक्रमण को लेकर स्टे वापस ले लिया गया तो फिर जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुए नगर पालिका की टीम और पुलिस बल की सुरक्षा के साथ मौके पर बुलडोजर की कार्यवाही की। इस दौरान बुलडोजर से सड़क पर बनाया गया मैरिज हाल का हिस्सा तोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ेः army recruitment का सपना देख रहे युवाओं के लिये बड़ा मौका,
सपा नेता के यहां बुलडोजर की कार्यवाही को देखने के लिए काफी भीड़ भी जमा हो गई। जिसको पुलिस ने हटवाकर अग्रिम कार्यवाही शुरू करवाई।