WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

बंधवा Hanuman Temple में घुसे चार आतंकी, महंत को बनाया बंधक,

ब्यूरो रिपोर्ट…  27 मिनट तक चले ऑपरेशन में तीन आतंकी मौके पर ही ढेर कर दिए गए जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में पता चला कि एनएसजी व एटीएस की यह संयुक्त कार्रवाई मेला क्षेत्र में रात में हुई पहली काउंटर टेररिज्म एक्सरसाइज का हिस्सा थी।संगम क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Temple)  में शनिवार रात चार आतंकी घुस गए।

बंधवा Hanuman Temple में घुसे चार आतंकी,

बंधवा Hanuman Temple में घुसे चार आतंकी, महंत को बनाया बंधक,

उन्होंने हनुमान मंदिर (Hanuman Temple)  के महंत को बंधक बना लिया। इसकी सूचना मिलने पर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड एनएसजी व एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड एटीसी ने मंदिर में पहुंचकर मोर्चा संभाला।27 मिनट तक चले ऑपरेशन में तीन आतंकी मौके पर ही ढेर कर दिए गए जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया।

बंधवा Hanuman Temple में घुसे चार आतंकी, महंत को बनाया बंधक,

बाद में पता चला कि एनएसजी व एटीएस की यह संयुक्त कार्रवाई मेला क्षेत्र में रात में हुई पहली काउंटर टेररिज्म एक्सरसाइज का हिस्सा थी। रात 10:06 बजे यह एक्सरसाइज शुरू हुई। वायरलेस पर मैसेज प्रसारित हुआ कि हनुमान मंदिर (Hanuman Temple)  में चार आतंकी घुस गए हैं और उन्होंने महंत को बंधक बना लिया है। इस सूचना पर कुछ ही देर में वहां एनएसजी व एटीएस के कमांडो पहुंच गए।

बंधवा Hanuman Temple में घुसे चार आतंकी, महंत को बनाया बंधक,

यह भी पढ़ेः yogi government ने की एक बड़ी घोषणा,अब यूपी में नहीं रहेगा कोई बेरोजगार…

दोनों टीमों ने सबसे पहले हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) परिसर को अपने घेरे में ले लिया। इसके बाद एनएसजी के जवानों की एक टीम भीतर घुसी। उधर, दूसरी ओर से एटीएस के कमांडो भी मुस्तैद हो गए। एक टीम ने सामने जबकि दूसरी टीम ने निकास द्वार की ओर से मंदिर में प्रवेश किया। भीतर पहुंचने पर चार आतंकी महंत को बंधक बनाए नजर आए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top