ब्यूरो रिपोर्टः अजमेर दरगाह में शिवलिंग विवाद के बीच पीएम मोदी (PM Modi) ने एक बार फिर चादर भेजी हैं। पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में 11वीं बार चादर भेजी हैं। हालाँकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जब से प्रधानमंत्री बने तभी से वो लगातार चादर भेजते रहे हैं , लेकिन पिछले कुछ दिन पहले दरगाह में शिवलिंग होने का विवाद उत्पन्न हुआ था, मामला कोर्ट तक पंहुचा हुआ हैं। राजस्थान की एक कोर्ट ने तो इस याचिका को स्वीकार भी लिया हैं। और तीनो पार्टियों को नोटिस जारी कर दिया हैं।
PM Modi ने शिवलिंग विवाद के बीच अजमेर दरगाह भेजी चादर
इन सब विवाद के बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का दरगाह में चादर भेजना चर्चाओं में बना हुआ है। बता दे दरगाह में चादर भेजने की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू को सौंपी हैं। यह पवित्र ‘चादर’ 13वीं शताब्दी के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के अवसर पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाएगी। रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में चादर की तस्वीर साझा करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चादर पेश की जो ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर उनकी ओर से अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाएगी।
आपको बता दे कि अजमेर की गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 813वां उर्स शुरू हो गया है। दरअसल इस खास मौके पर 4 जनवरी यानी कल प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की चादर अजमेर शरीफ दरगाह में मजार पर चढ़ाई जाएगी। बता दें, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री तथा संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू 4 जनवरी को अजमेर आएंगे जहां वे ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर पीएम मोदी की चादर पेश करेंगे।
यह भी पढ़ेः Arvind Kejriwal का बड़ा बयान, पीएम मोदी के ‘आप-दा’ अटैक पर पलटवार…
बता दे कि इस मौके पर अजमेर दरगाह के खादिम और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सलमान चिश्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की ओर से भेजी चादर का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से जो चादर भेजी गई है, वो देश के 140 करोड़ देशवासियों को एक बड़ा उपहार है।