ब्यूरो रिपोर्टः मिर्जापुर जिले में सपा (SP) कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दरअसल आपको बता दे कि मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली के हरना की गली में नए वर्ष की रात युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।
SP कार्यकर्ता की मौत से हड़कंप
बुधवार की रात को हमले के बाद परिजन उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दरअसल आपको बता दे कि मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली में बुधवार की देर रात घर लौटते समय दबंगों ने 22 वर्षीय युवा सपा (SP) नेता प्रियांशु ओझा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद खून से लथपथ प्रियांशु को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां डॉक्टर ने भी मौत की पुष्टि कर दी। और साथ ही साथ यह बताया जा रहा है कि दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हमला कर प्रियांशु की हत्या कर दी। कई वर्षों से विवाद चल रहा था। वहीं मृतक के पिता सुरेश चंद्र ओझा ने कटरा कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सपा (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ेः Sambhal की वक्फ संपत्तियों की होगी अब जांच, जानिए क्या पूरा मामला…
पिता ने बताया कि कुल्हाड़ी से कई बार वार किया गया है। गली में काफी खून बिखरा हुआ है। उधर, कटरा कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।