ब्यूरो रिपोर्टः आज हम बात करेंगे कि प्लास्टिक की बॉटल (plastic )से पानी पीने से क्या क्या नुकसान हो सकते है, दरअसल जब भी हम कही बाहर जाते है, तो सबसे ज्यादा हमे पानी की ही जरुरत होती है, ज्यादातर गर्मीयों में हमे ज्यादा ही पानी की प्यास लगती है, जिस कारण बाहर जाते समय हम ज्यादा से ज्यादा प्लास्टिक की बॉटल का ही प्रयोग करते है, आपको बता दे कि प्लास्टिक की बॉटल का पानी आज कल खूब इस्तमाल हो रहा है।
plastic की बॉटल का पानी होता है बेहद खतरनाक
लेकिन क्या आपको पता प्लास्टिक की बॉटल (plastic )का पानी इस्तमाल करना हमारे लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है, दरअसल प्लास्टिक पर्यावरण और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। प्लास्टिक बॉटल (plastic )में आप पानी पी रहे हैं, वो शरीर के लिए हानिकारक माना जाता है जिसे कई बीमारी हमारे शरीश में प्रवेश कर सकती है, जिसके कारण हम बीमार पड सकते है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स का माना है कि प्लास्टिक (plastic )से बनी हुई चीजों में कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और क्लोराइड होता है, बता दे कि इनमें से बीपीए प्लास्टिक की पानी की बोतलें बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे नुकसानदेय केमिकल्स में से एक है, जब पानी को लंबे समय तक हाई तापमान पर रखा जाता है तो इसका लेवल कई गुना बढ़ जाता है, जिससे हमारे शरीर को नुकसान पहुंचता है।