ब्यूरो रिपोर्ट… दरअसल बता दे की अल्लू अर्जुन (allu arjun) से जुड़े संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। इस मामले पर मानवाधिकार आयोग ने तेलंगाना पुलिस प्रशासन को भी नोटिस जारी किया है।साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन(allu arjun) से जुड़े संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है।
allu arjun संध्या थिएटर भगदड़ मामले में नया मोड़,
मामले पर अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक अलग ही मोड़ ला दिया है।खबरों की मानें तो राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तेलंगाना के डीजीपी और हैदराबाद पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर उन्हें संध्या 70 मिमी थिएटर में भगदड़ मामले पर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट 4 सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।ये नोटिस राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अधिवक्ता रामा राव इम्माननी द्वारा दायर एक शिकायत के बाद जारी किया है।
कथित तौर पर पुलिस ने इस मामले पर लाठीचार्ज का सहारा लिया। इस पर 4 दिसंबर को भगदड़ के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर एटीआर मांगी है।अल्लू अर्जुन (allu arjun) के संध्या थिएटर से जुड़े इस केस में अल्लू अर्जुन(allu arjun) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष भी रखा था। संध्या थिएटर में मची भगदड़ और इसमें एक महिला की मौत के मामले में अभिनेता अल्लू जेल में एक रात बिताने के बाद फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
यह भी पढ़ेः Anurag की पांच फिल्मे फ़्लोक बिग स्टूडियो को फिर ठहराया जिम्मेदार जाने पूरा मामला
इस मामले पर उनसे पूछताछ भी हुई। 4 दिसंबर को हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। 13 दिसंबर को उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके जुबली हिल्स स्थित आवास पर तोड़फोड़ और अब राजनीतिक विवाद के बीच हैदराबाद पुलिस द्वारा उन्हें समन जारी किया जाने को लेकर काफी विवाद चल रहा है।