ब्यूरो रिपोर्ट.. बता दे की यूपी के बदायूं (badaun) मे एसएसपी कार्यालय में बुधवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया, जब मोहल्ला नई सराय निवासी गुलफाम ने एसएसपी कक्ष के ठीक सामने खुद को आग लगा ली। वह 60 फीसदी झुलस गया। बरेली के अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। बदायूं (badaun) में एसएसपी कार्यालय परिसर में खुद को आग लगाने वाले युवक ने अस्पताल में पहुंचकर पुलिस व नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
badaun में एसएसपी दफ्तर के सामने
सीओ सिटी, सदर कोतवाल व नगर विधायक पर आरोप लगाते हुए युवक बोला कि उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया है। युवक ने कहा कि सीओ सिटी ने डोडा में जेल भेजने की धमकी दी। फोन करके विधायक ने पुलिस पर आरोपियों पर कार्रवाई न करने का दबाव बनाया। अस्पताल में स्ट्रेचर पर ले जाते समय एसएसपी के सामने बोला- मेरे बयान दर्ज करो, लेकिन पुलिस ने उसे इलाज के लिए भेज दिया।
बता दें कि मोहल्ला नई सराय निवासी गुलफाम ने बुधवार को बदायूं (badaun) एसएसपी कक्ष के ठीक सामने खुद को आग लगी ली, जिससे वह 60 फीसदी तक झुलस गया। उसे बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास करने वाले नई सराय निवासी गुलफाम को जिला अस्पताल से जब रेफर किया जा रहा था तब स्ट्रेचर से एंबुलेंस की तरफ ले जाते समय उसे अपनी जान की परवाह नहीं थी। शरीर की खाल उधड़ी पड़ी थी।
यह भी पढ़ेः Anurag की पांच फिल्मे फ़्लोक बिग स्टूडियो को फिर ठहराया जिम्मेदार जाने पूरा मामला
बावजूद इसके वह चीख-चीखकर कह रहा था कि कोतवाल ने गद्दारी की है। नगर विधायक का नाम भी उसने लिया।बदायूं (badaun) एसएसपी के सामने कहा कि उसके बयान दर्ज किए जाएं। गुलफाम बोला कि 30 दिसंबर को उसके साथ घटना हुई। उसका ई-रिक्शा, मोबाइल, फोन और 2200 रुपये सभासद पति व उसके साथियों ने छीन लिए। युवक ने घटना करने वालों के नाम बताते हुए कहा कि सभी ने उसका ई-रिक्शा छीनकर घर में बंधक बना लिया। इसकी शिकायत कोतवाली में की, लेकिन कोतवाल ने मदद नहीं की।