शामली (दीपक राठी): खबर यूपी के शामली (Shamli) से है, जहां अगर आप भी केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना आयुष्मान योजना का कार्ड बनवाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि अस्पतालों के आसपास आजकल जालसाज घूम रहे है जो लोगो से हजारों रुपए की ठगी कर उन्हें एक फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर थमा देते है जो किसी भी काम का नही है। क्योंकि उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) की साइबर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने एक ऐसे ही फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ की है।
Shamli में पुलिस के हत्थे चढ़े फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले 3 जालसाज
जहां पुलिस ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह के तीन शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से सैकड़ो फर्जी आयुष्मान कार्ड ,एक कार,एक बाइक सहित फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कई उपकरण बरामद किए है। पुलिस के मुताबिक ये जालसाज अस्पतालो के आसपास घूमकर सीधे साधे लोगो को अपना शिकार बनाते थे।
आपको बता दे कि शामली (Shamli) के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा पुलिस से जनपद में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को लेकर शिकायत की गई थी। जिसमे स्वास्थ विभाग के अधिकारी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शामली पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उक्त मामले के संबंध में मुकदमा पंजीकृत करवाकर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह की गिरफ्तारी हेतु साइबर थाना पुलिस और एसओजी टीम गठित की थी।
यह भी पढ़ेः Sambhal पहुंची पुरातत्व विभाग की दो सदस्य टीम, मौके से साक्ष्य किए एकत्रित…
जहा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह के तीन लोग साइबर थाना पुलिस और एसओजी टीम के द्वारा बिछाए गए जाल में फस गए। जहां शामली (Shamli) पुलिस ने तीनों शातिर जालसाजों के पास से करीब 150 फर्जी आयुष्मान कार्ड,5 मोबाइल,1 कार,एक बाइक ,लैपटॉप प्रिंटर आदि सामान बरामद किया है। और पुलिस ने तीनों जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।