WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर roadways bus में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक…

शामली (दीपक राठी):  खबर यूपी के शामली से है, जहां दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर लोनी डिपो की रोडवेज बस (roadways bus) में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, अचानक आग लगने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को रोक दिया सभी सवारी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बा मुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन गाड़ी जलकर राख हो गई। लोनी डिपो की यूपी 17 t 934 2 बस (roadways bus) को लेकर चालक सुलेमान सहारनपुर से लोनी के लिए रवाना हुआ था।

 

roadways bus में लगी भीषण आग

 

सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर roadways bus में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक...

 

जैसे ही गाड़ी शामली के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे 709 B  पर थाना भवन क्षेत्र के जलालाबाद टोल टैक्स के नजदीक पहुंची तभी चालक सुलेमान को गाड़ी (roadways bus) के अगले हिस्से में आग लगने का आभास हुआ, इसके बाद चालक सुलेमान ने सूज बूझ से काम लेते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोक दिया और सभी सवारियों को गाड़ी से बाहर निकाला। गाड़ी में करीब 30 सवारी मौजूद थी। चालक और परिचालक सहित सभी सुरक्षित बाहर निकल आए।

 

यह भी पढ़ेः Saharanpur में एंटीकरप्शन टीम की बड़ी कार्यवाई, रिश्वत लेते हुए दरोगा गिरफ्तार…

 

सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर roadways bus में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक...

 

लेकिन जरा सी देर में ही गाड़ी (roadways bus) पूरी तरह से धधकने लगी और आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी, घटना के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई लेकिन गनीमत यह रही की हादसे में किसी की जान की हानि नहीं हुई। तस्वीरे वीडियो अब इंटर नेट पर वायरल हो गई है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top