Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Ghazipur News: में सुभासपा विधायक क्यों लगाया गया कमीशनखोरी का आरोप

Ghazipur News: में सुभासपा विधायक क्यों लगाया गया कमीशनखोरी का आरोप

गाजीपुर(पवन कुमार): खबर गाजीपुर (Ghazipur )से है, जहां सुभासपा विधायक बेदी राम पर कमीशन खोरी का आरोप लगने का मामला सामने आया है, आपको बता दे कि पीडब्लूडी के ठेकेदार ने एमएलए बेदी राम पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया गया है, ठेकेदार युधिष्ठिर राय ने विधायक बेदी राम पर सड़क निर्माण में कमीशनखोरी और धमकी देने का आरोप लगाया, ठेकेदार का आरोप है कि सड़क निर्माण को लेकर एमएलए बेदी राम कमीशन मांग रहे हैं।

Ghazipur News: में सुभासपा विधायक क्यों लगाया गया कमीशनखोरी का आरोप

Ghazipur सड़क निर्माण को लेकर कमीशनखोरी का आरोप

ठेकेदार ने सुभासपा विधायक के खिलाफ भुड़कुड़ा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।मामला मनिहारी जखनिया फत्तेपुर मार्ग के निर्माण से जुड़ा है, आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान विधायक ने ठेकेदार से कमीशन मांगा, जबकि इस मामले में सुभासपा विधायक बेदी राम ने आरोपों को खारिज किया है, विधायक ने ठेकेदार के आरोपों को निराधार बताया है।Ghazipur )

सुभासपा एमएलए बेदी राम ने ठेकेदार पर समर्थकों से मारपीट,गाली गलौज का आरोप लगाया है।विधायक का आरोप है कि ठेकेदार सड़क निर्माण में धांधली कर रहा था, जब सड़क निर्माण में धांधली का विरोध किया गया तो ठेकेदार साजिश के तहत आरोप लगा रहा है। बेदी राम जखनिया से सुभासपा विधायक हैं, फिलहाल इस मामले के बाद सुभासपा विधायक बेदी राम एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *