Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

bahraich में इस दर्दनाक घटना से फैली सनसनी,जाने पूरा मामला

bahraich में इस दर्दनाक घटना से फैली सनसनी,जाने पूरा मामला

बहराइच (रीहान कादरी) : खबर यूपी के बहराइच(bahraich) से है, जहां बहराइच- लखनऊ मार्ग पर मदन कोठी गांव के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली व कार के बीच जोरदार टक्कर हुई, हादसे में  कांस्टेबल, बेटा और चालक की मौत हो गई। जबकि पत्नी और एक बेटा समेत दो घायल हो गए है। उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। आपको बता दे कि ये पूरा मामला कहा से है।

bahraich में इस दर्दनाक घटना से फैली सनसनी,जाने पूरा मामला

Bahraich में ट्रैक्टर ट्रॉली व कार के बीच हुई भिडंत

दरअसल गाजीपुर जनपद सैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी सुरेश कुमार त्यागी की तैनाती रिसिया थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर थी। वह परिवार के साथ गांव में थे। सोमवार को ड्यूटी के लिए हेड कांस्टेबल सुरेश त्यागी रिसिया के लिए रवाना हुए। इसके लिए उन्होंने थाना क्षेत्र के भोपतपुर चौकी निवासी को गाजीपुर बुलाया।

कार में चालक के साथ हेड कांस्टेबल पत्नी व बेटा बासू और एक अन्य बेटा सवार थे। कार लखनऊ से होते फखरपुर थाना क्षेत्र के मदन कोठी गांव के निकट पहुंची। रात एक बजे कार चालक नियंत्रण खो बैठा। आसपास के लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे,और हादसे के बारे में जानकारी ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *