गाजियाबाद (सचिन कश्यप): नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishore Gurjar)का गढ कहे जाने वाले गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र थाना लोनी बॉर्डर के अंतर्गत 2 दिन से अनिश्चित धरना प्रदर्शन जारी था, आपको बता दे कि शराब मीट व जल भराव की समस्या को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया, जहां पर लोगों की शिकायत है, कि कविता पैलेस की बराबर में देशी व अंग्रेजी शराब का जो ठेका है।
Nandkishore Gurjar संज्ञान लेते हुए धरना प्रदर्शन में पहुंचे
उसे पर से लोग शराब खरीद कर वह वहीं पर लगी रेहडी पटरी पर लगी मीट की दुकानों से मीट खरीद कर सड़क के बीचो-बीच लोग शराब व मीट का सेवन करते हैं, जिसके कारण वहां से गुजरने वाली महिला व बच्चो को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते 2 दिन से वहां पर धरना प्रदर्शन कर शराब की दुकान व मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की जा रही है।
वहीं इस प्रकरण में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishore Gurjar)ने संज्ञान लेते हुए धरना प्रदर्शन में पहुंचे और आबकारी टीम को बुलाकर शराब की दुकान को हटाने के आदेश दिए, और साथ ही साथ लोनी की सड़कों के बारे में भी कहा कि यह सड़क काफी समय से पास हो चुकी है, मगर इसमें कुछ भ्रष्टाचारी नेता है, जो की सड़क को बनने नहीं दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि भाजपा सरकार में भाजपा नेता के अलावा कौन ऐसा भ्रष्टाचारी नेता है जिसके बारे में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर बता रहे हैं।