WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Shamli पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश हुए लंगड़े, दो तमंचे कारतूस जेवर एवं नगदी बरामद…

शामली (दीपक राठी): खबर यूपी के शामली (Shamli) जनपद से है, जहां चेकिंग कर रही एसओजी व थानाभवन पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने शामली पुलिस पर फायरिंग की पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जबकि पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे कारतूस जेवर एवं नगदी बरामद हुई है। शामली (Shamli) पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। बदमाशों के ऊपर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

 

Shamli पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश हुए लंगड़े

 

Shamli पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश हुए लंगड़े, दो तमंचे कारतूस जेवर एवं नगदी बरामद...

 

आपको बता दे कि शामली (Shamli) में थानाभवन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश ट्रक में सवार होकर मुजफ्फरनगर से थाना भवन की ओर आ रहे हैं। थानाभवन व एसओजी शामली (Shamli) अहाता गोसगढ़ के पास सड़क पर ही चेकिंग कर रही थी। शामली पुलिस ने जब सामने से आ रहे कैंटर को रुकने का इशारा किया तभी पुलिस को देखकर बदमाशों ने कैंटर को अहाता गोसगढ़ गांव की तरफ दौड़ा लिया। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो कुछ दूर रास्ते पर जाते ही बदमाशों का कैंटर अनियंत्रित होकर खेत में घुस गया।

 

Shamli पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश हुए लंगड़े, दो तमंचे कारतूस जेवर एवं नगदी बरामद...

 

दो बदमाश कैंटर से उतरकर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। शामली (Shamli) पुलिस ने जवाबी फायर में दो बदमाशों के पैर में गोली मार दी और दोनों को पकड़ लिया। जबकि कैंटर में सवार दो और बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाभवन थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम समीर पुत्र नासिरा दरबार खुर्द कैराना, नासिर पुत्र अख्तर निवासी कंकर कुई रामपुर मनिहारान एवं पकड़े गए।

 

Shamli पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश हुए लंगड़े, दो तमंचे कारतूस जेवर एवं नगदी बरामद...

 

दोनो बदमाशों की पहचान समर पुत्र इलियास कोतवाली बुढ़ाना मोनू पुत्र रमेश निवासी टिटौली आदर्श मंडी को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से एक अशोक लीलैंड केंटर दो तमंचे दो खोखे चार जिंदा कारतूस एक मोबाइल 99 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है। शामली पुलिस ने बताया कि उक्त लोगों ने कस्बा थानाभवन में एक दुकान के गल्ले से भी ₹25000 की चोरी की थी। वहीं कैराना के गांव पंजीठ में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उक्त बदमाशों पर कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

 

यह भी पढ़े: radish के पत्ते कचरा नहीं सेहत का हैं खजाना, बीपी भी होगा कंट्रोल…

 

बाकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए शामली (Shamli) के थानाभवन अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ चल रही है। सीओ थानाभवन ने बताया कि मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है चार बदमाश गिरफ्तार किए हैं नगदी कारतूस तमंचा बरामद हुआ है अन्य जानकारी भी जुटाए जा रही हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top