Posted inखबर / स्वास्थ्य

दर्द में meftal spas खाते हैं तो सावधान हो जाएं, सरकार ने जारी की चेतावनी

दर्द में meftal spas खाते हैं तो सावधान हो जाएं, सरकार ने जारी की चेतावनी

ब्यूरो रिपोर्ट: ज्यादातर लोग हल्की तबीयत खराब होने पर भी बिना डॉक्टर की सलाह लिए खुद या मेडिकल स्टोर  से जाकर मेडिसिन ले लेते हैं। मेफ्टाल स्पास(meftal spas) दरअसल दर्द से राहत के लिए खूब उपयोग होती है। ये सबसे ज्यादा बिकने वाली दवाओं में शामिल है। परन्तु  इसे लेकर अब एक चिंताजनक खबर आ रही है। सरकार ने एक चेतावनी जारी की है  दवा के साइड इफेक्ट्स को लेकर लोगों को सावधान किया है।

दर्द में meftal spas खाते हैं तो सावधान हो जाएं, सरकार ने जारी की चेतावनी

पेनकिलर के रूप में प्रयोग की जाने वाली दवा मेफ्टाल स्पास(meftal spas) लगभग प्रत्येक घर में इस्तेमाल की जाती है। अब इसे लेकर चिंताजनक  खबर सामने आ रही है। मेफ्टाल को लेकर भारत की फार्माकोपिया आयोग ने सुरक्षा चेतावनी जारी है। कि मेफ्टाल में मौजूद मेफेनैमिक एसिड खतरनाक साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकता है। मेफ्टाल के उपयोग से सिस्टमैटिक सिंप्टम्स सिंड्रोम और  इओसिनोफिलिया हो सकता है।

meftal spas से गंभीर एलर्जी का बढ़ सकता है खतरा

मेफ्टाल स्पास(meftal spas) दर्द निवारक दवा मेफेनैमिक एसिड से बनी हड्डियों की बीमारी, रुमेटीइड गठिया, बुखार सूजन,ऑस्टियोआर्थराइटिस, के दर्द, सामान्य दर्द, और दांत दर्द के इलाज के लिए उपयोग की जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, IPC ने सुरक्षा चेतावनी में कहा कि फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया  डेटाबेस से मेफ्टाल के साइड इफेक्ट्स के शुरूआती विश्लेषण से  सिंड्रोम का पता चला है।     

कुछ दवाओं के कारण होने वाला  सिंड्रोम एक गंभीर एलर्जी रिएक्शन है। इस के कारण शरीर पर लाल रंग के चकते, बुखार होता है,  और लिम्फ नोड्स सूज जाते हैं। ये दवा लेने के दो से आठ हफ्ते के मध्य हो सकता है। जारी अलर्ट  में 30 नवंबर को कहा गया, उपभोक्ताओं , डॉक्टरों, मरीजों, को सलाह दी जाती है, कि वे दवा मेफ्टाल स्पास(meftal spas) के उपयोग से जुड़े साइड इफेक्ट्स की  संभावना पर अच्छे से नजर रखें।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *