WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Muzaffarnagar में बिजली चोरी के मामले में पूर्व विधायक की गिरफ्तारी, जाने पूरा मामला…

मुजफ्फरनगर (गौरव चौटाला): मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) मे गुरुवार देर शाम बिजनौर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक हाजी शाहनवाज राणा को पुलिस ने बिजली चोरी के एक मामले में उत्तराखंड से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां अपर न्यायाधीश फोर्थ ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को अग्रिम जमानत देकर 6 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं। बता दे कि वर्ष 2011 के एक पुराने विधुत चोरी के मामले में मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) कोर्ट अपर न्यायधीश चतुर्थ ने कोर्ट में तारिक पर नहीं आने पर पूर्व बसपा विधायक हाजी शाहनवाज राणा का NBW जारी कर दिया था।

 

Muzaffarnagar में बिजली चोरी के मामले में पूर्व विधायक की गिरफ्तारी

 

Muzaffarnagar में बिजली चोरी के मामले में पूर्व विधायक की गिरफ्तारी, जाने पूरा मामला...

 

पुलिस ने वारंट मिलने के बाद विधायक शाहनवाज राणा को उत्तराखंड के मंगलोर थाना क्षेत्र में स्तिथ एक फैक्ट्री से गिरफ्तार कर उन्हें मुज़फ्फरनगर कोर्ट लेकर पहुंची थी पूर्व विधायक सेनवाज राणा की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही उनके समर्थकों को लगी तो उनके सैकड़ो समर्थक मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) कोर्ट में पहुंच गए। कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद हाजी शाहनवाज राणा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि देखिए साहब यह बहुत पुराना मामला है कुछ फैक्ट्री के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ था।

 

जो फैक्ट्री के अंदर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था वह खत्म हो गया था और कोर्ट ने भी बिजली चोरी नहीं मानी थी । जब कोर्ट ने विद्युत चोरी नहीं मानी तो हमने भी यही समझ लिया कि मामला खत्म हो गया और सब के पैसे भी कोर्ट ने वापस करा दिए । इसलिए हमें मालूम नहीं था कि हमारा कोई एनबीडब्ल्यू वारंट जारी हुआ है। जब कोर्ट ने हमारा वारंट जारी कर तो मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस हमें बताने गई कि आपका वारंट जारी हुआ है तो हमने पुलिस से कहा चलिए हम साथ चलते हैं। हम कोर्ट में आए और हमारा वारंट कैंसिल हो गया कोर्ट ने वारंट कैंसिल कर दिया।

 

Muzaffarnagar में बिजली चोरी के मामले में पूर्व विधायक की गिरफ्तारी, जाने पूरा मामला...

 

यह मामला लगभग 2011 का था। अब कोर्ट ने हमें जमानत देकर 6 तारीख को बुलाया है। वही इस पूरे मामले में पूर्व विधायक हाजी शाहनवाज राणा के अधिवक्ता आफताब केसर ने जानकारी देते हुए बताया है कि देखिए एक पुराना विद्युत चोरी का मामला था विधायक शाहनवाज राणा की उसे समय मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के थाना मंसूरपुर क्षेत्र में एक स्टील फैक्ट्री चलती थी लगभग वर्ष 2011 में उसे समय पुलिस और विजिलेंस टीम ने बहुत सारी फैक्ट्री पर विद्युत चोरी होने की सूचना पर छापेमारी की थी। इस दौरान कई सारी फैक्ट्रियों पर विद्युत चोरी का मुकदमा लिखा गया था ।

 

जबकि सच्चाई यह थी की जो मंसूपुर क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र है वहां पर सभी फैक्ट्रियों के विद्युत मीटर स्थापित थे । जब फैक्ट्री पर मीटर नहीं थे और सभी मीटर विद्युत उपकेंद्र पर थे तो विद्युत चोरी कैसे हो सकती थी। तो उसमें जांच चलती रही बाद में पुलिस ने साइलेंट रूप से चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी जिसकी हमें जानकारी नहीं हो सकी और न्यायालय ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर दिए। आज वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को उत्तराखंड के मंगलौर थाना क्षेत्र स्थित उनकी फैक्ट्री से गिरफ्तार कर लिया।

 

यह भी पढ़ें:  दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मची Liquor की लूट, जाने पूरा मामला…

 

Muzaffarnagar में बिजली चोरी के मामले में पूर्व विधायक की गिरफ्तारी, जाने पूरा मामला...

 

पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) कोर्ट में पेश किया हमने न्यायालय में इनका रेगुलर जमानत प्रार्थना पत्र और अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया । कोर्ट ने रेगुलर जमानत पर आगामी 6 तारीख को विधायक सेनावरम को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। हम विद्युत का जो भी बकाया बिल था वह जमा कर चुके हैं। अधिकतम 3 वर्ष की कारावास का मामला है। कोर्ट ने आज अग्रिम जमानत देकर 6 दिसंबर को कोर्ट में शाहनवाज राणा को उपस्थित होने का आदेश दिया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top