ब्यूरो रिपोर्ट- 2024 लोकसभा चुनाव (loksabha chunav) की तैयारी को लेकर अब चुनाव आयोग भी जुट गया है. चुनाव आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, लोकसभा चुनाव की तैयारी जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी, और 6 से लेकर 22 जनवरी तक नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जाएगी. 2049 मतदान केंद्रों पर बीएलओ को नाम जोड़ने के लिए निर्देशित किया गया हैं. इस कार्यक्रम में नाम जोड़ने, नाम काटने, नाम पता में बदलाव सहित वोटर लिस्ट से जुड़े कार्य किए जाएंगे.
loksabha chunav में इन लोगो को मिलेगा मौका
बता दे की 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरे होने वाले अपना नाम जुड़वा सकेंगे. वहीं चुनाव आयोग अधिकारियों के अनुसार 8 फरवरी को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा. जिसमें 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक मतदान केंद्र का वेरिफिकेशन होना है.
आपको बता दें कि देश में हुए हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद सभी राजनीतिक दलों की नजर 2024 के लोकसभा चुनाव (loksabha chunav) को लेकर लगी हुई है. वहीं चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी को पूरा करने में अभी से जुट गया है. राजनीतिक पार्टियों की ओर से भी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने व काटने को लेकर लगातार सक्रियता देखी जा रही है. राजनीतिक पार्टियों की ओर से भी अपने इलाकों में वोटर लिस्ट को लेकर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिससे लोकसभा चुनाव (loksabha chunav) से पहले अधिकतर लोगों के वोटर लिस्ट का काम पूरा हो सके.
बता दे कि भारत में 18वीं लोकसभा के सदस्यों के लिए अप्रैल और मई महीने तक 2024 का लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है. क्योंकि मौजूदा मोदी सरकार का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है लिहाजा मई महीने तक चुनाव करा लिए जाएंगे.