ब्यूरो रिपोर्टः दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवील (Arvind Kejriwal) ने चुनाव से पहले हजारों बुजुर्गों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवील (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली के लगभग 70-80 हजार के करीब बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी। हालाकिं आज दिल्ली सरकार की और से दिल्ली में 70 से 80 हजार बुजुर्गों की वृद्धा पेंशन खोली जा रही है।
Arvind Kejriwal ने शुरु की वृद्धा पेंशन
ट्वीटर एक्स पर अपनी पोस्ट साझा करते हुए आम आदमी पार्टी ने लिखा कि बुजुर्गों को उनके बेटे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उनके बुढ़ापे का सहारा बनते हुए उनको तोहफा दिया है। दरअसल अब दिल्ली के पांच लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को 2500 रुपये तक की पेंशन मिलेगी।
यह भी पढ़ें: इन दो राज्यों में stubble जलाने की घटनाएं हुईं कम, चुनौती बरकरार…
दिल्ली के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आज हम दिल्ली के बुजुर्गों के लिए एक अच्छी खबर लाए हैं। 80 हजार बुजुर्ग पेंशन खुल रही हैं। अब कुल पांच लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी। केबिनेट ने इसे पास किया है और दिल्ली सरकार ने इसमें सुधार किया है। बीते 24 घंटे में 10 हजार आवेदन आ चुके हैं। 2015 में सरकार बनने के बाद हमने पेंशन को बढ़ाया है। देश के अंदर सबसे ज्यादा पेंशन दिल्ली के अंदर है।