फ़िरोज़ाबाद (शैलेन्द्र): खबर यूपी के फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) से है,जहां आज बार ऐशोसियन द्वारा अधिकारीयों और बाबुओ पर भ्र्स्टाचार का आरोप लगते हुए तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया,वकीलों की मांग है की जब तक भ्र्स्ट अधिकारीयों को नहीं हटाया जाता तब तक धरना जारी रहेगा,आपको बता दे कि मामला फ़िरोज़ाबाद के तहसील टूण्डला का है जहां आज वकीलों द्वारा तहसील अधिकारीयों और बाबुओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने पर बैठ गए, वकीलों का आरोप है कि फिरोजाबाद (Firozabad) तहसील में जमकर भरस्टाचार हो रहा है।
Firozabad में वकीलों का धरना प्रदर्शन जारी
वकीलों से लेकर आम जनता के कोई भी कार्य बिना पैसे के नहीं किया जा रहे हैं और कई फाइलों में कई बार मामले में बहस होने के बावजूद भी फाइलों का निपटारा नहीं किया जा रहा है फाइलों के निपटारे के लिए बाबुओं और अधिकारियों द्वारा पैसे की मांग की जाती है वकीलों कहना है कि जब तक भ्रष्ट अधिकारियों और बाबुओं को नहीं हटाया जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
बता दे कि एसोसिएशन के इस धरना प्रदर्शन में आगरा और जनपद तक के वकीलों ने भाग लिया, वकीलों द्वारा धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) के उपजिलाधिकारी टूंडला गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे जहां काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया, फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) के एसडीएम टूंडला गजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि जो भी मुकदमे संबंधित फाइलें हैं उनका निरंतर ने प्रलय किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः Shamli में चोरियां का खुलासा नही कर पाई पुलिस,थाने में धरने पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण…
जी फाइलों में उन फाइलों को ही रोका जाता है वकीलों द्वारा लगाए गए आप पूरी तरह निराधार है फिलहाल अधिवक्ताओं द्वारा कार्य का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन जारी है, जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है अब देखना यह होगा कि वकीलों और प्रशासन कब तक तालमेल बैठेगा और कब जनता के कर पूरे हो सकेंगे।