ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव (by-election) के लिए मतदान बुधवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होना है। मतदान के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब 34.35 लाख मतदाता 90 प्रत्याशियों की किस्मत का निर्णय करेंगे। दरअसल उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव (by-election) के लिए मतदान जारी है।
by-election के मतदान बीच घमासान
कई जगह से बवाल, हंगामे की खबरें आई हैं। सपा लगातार बीजेपी, पुलिस और प्रसाशन के अधिकारियों पर बेईमानी का आरोप लगा रही है। बता दे कि इस बीच अखिलेश की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कानपुर में एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया है, यूपी उपचुनाव (by-election) में करीब 34.35 लाख मतदाता 90 प्रत्याशियों की किस्मत का निर्णय करेंगे। इनमें 11 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः शामली में farmers का धरना प्रदर्शन, पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाए जाने की मांग…
दरअसल उपचुनाव (by-election) में भाजपा आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। हालांकि वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है। बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है। मतगणना 23 नवंबर शनिवार को होगी। मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य होंगे।