Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

by-election का आज शाम थम जाएगा प्रचार, 20 को होगी वोटिंग…

by-election का आज शाम थम जाएगा प्रचार, 20 को होगी वोटिंग...

ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव (by-election) के लिए सोमवार यानी आज प्रचार का आखिरी वार होगा। बता दे कि शाम 6 बजे के बाद प्रचार बंद हो जाएगा और बुधवार 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। नतीजे शनिवार 23 नवंबर को आएंगे। इस उपचुनाव की अहमियत इससे समझी जा सकती है कि भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी के अलावा बहुजन समाज पार्टी ने भी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं।

 

by-election का आज शाम थम जाएगा प्रचार

 

by-election का आज शाम थम जाएगा प्रचार, 20 को होगी वोटिंग...

 

भाजपा के आक्रामक प्रचार का क्रम तो जारी रहा है, पहली बार सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी उपचुनाव (by-election) में सभी सीटों पर पसीना बहाया है। दरअसल सीएम योगी एक-एक सीट की रणनीति के साथ मैदान में उतरे। प्रदेश में भाजपा के कोटे में रही गाजियाबाद, खैर और फूलपुर, उसके सहयोगी रालोद की सीट मीरापुर और निषाद पार्टी की सीट रही मझवां में उपचुनाव (by-election) हो रहे हैं। इसके साथ ही सपा के कब्जे में रही कुंदरकी, करहल, कटेहरी और सीसामऊ की जनता भी रविवार को अपना नया प्रतिनिधि चुनेगी।

 

by-election का आज शाम थम जाएगा प्रचार, 20 को होगी वोटिंग...

 

लोकसभा चुनाव में यूपी में कांटे की लड़ाई और विपक्ष को मिली बढ़त के लगभग 6 महीने बाद पश्चिम से पूरब तक यह चुनाव हो रहा है। दरअसल इसलिए, सत्ता पक्ष इसे मोमेंटम वापसी और विपक्ष मोमेंटम बनाए रखने के मौके के तौर पर देख रहा है। सभी 9 सीटों पर भाजपा और उसके स्टार प्रचारकों ने खूब पसीना बहाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने जमीनी रणनीति और तैयारियों को बार-बार परखा है।

 

ह भी पढ़ेंः रोजाना खाएं Pomegranate, सेहत को दुरुस्त रखने के साथ साथ शरीर को मिल सकते हैं कई लाभ..

 

आपको बता दे कि सीएम योगी ने चुनाव (by-election) की घोषणा के पहले ही सभी 9 विधानसभाओं में विकास योजनाओं के जरिए जमीन तैयार करने की कवायद शुरू कर दी थी। चुनाव की घोषणा के बाद भी उन्होंने सभी सीटों पर जनसभाएं की हैं। इस दौरान विकास कार्यक्रमों, गरीब कल्याण की योजनाओं के साथ ही एकता की अपील भी उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे..’ के अपने चिरपरिचित नारे से की है। विकास संग हिंदुत्व की धुरी पर ही भाजपा की उम्मीदें टिकी हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *