Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Ghazipur में खाद की किल्लत से किसान परेशान,लगा रहे डीसीएफ के चक्कर…

Ghazipur में खाद की किल्लत से किसान परेशान,लगा रहे डीसीएफ के चक्कर...

गाजीपुर (पवन मिश्रा): गाजीपुर (Ghazipur) में किसानों के लिए खाद की आपूर्ति तीन संस्थाओं में डीसीएफ, पीसीएफ और मार्केटिंग जंगीपुर के द्वारा की जाती है। इन तीनो संस्थाओं के द्वारा जिला के 154 समितियों को खाद की आपूर्ति की जाती है। ऐसे में ग़ाज़ीपुर (Ghazipur) के डीसीएफ गोदाम पर डीएपी खाद को लेकर किसान चक्कर लगा रहे है। किसानों का कहना है कि गोदाम में खाद है लेकिन अभी दिया नहीं जा रहा है। कहा जा रहा है कि अभी ग्रामीण अंचलों के समितियों को डीएपी खाद की सप्लाई की जा रही है।

 

Ghazipur में खाद की किल्लत से किसान परेशान

 

Ghazipur में खाद की किल्लत से किसान परेशान,लगा रहे डीसीएफ के चक्कर...

 

डीसीएफ के सचिव द्वारा बताया जा रहा है कि यहां पर दो दिन बाद से खाद बटना शुरू होगा। किसानों ने कहा रवि की फसल की बुआई का सीजन है और अभी तक डीएपी खाद नही मिला है। ऐसे में हम लोगों की बुआई पिछड़ जाएगी। वहीं गाजीपुर (Ghazipur) डीसीएफ के सचिव निरंकार मौर्य ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा खाद की कमी की वजह से किसानों को एक बोरी डीएपी खाद दिया जाएगा। वो तब दिया जाएगा जब किसान अपना खतौनी लेकर आएगा। अभी हमलोगों का प्रयास है कि ग्रामीण अंचल के समितियों पर डीएपी खाद पहुंच जाए। ताकि ग्रामीण अंचलों के किसानों को खाद उपलब्ध हो सके।

 

ह भी पढ़ेंः करहल दौरे पर आज Akhilesh Yadav , जनसभा कर बीजेपी पर करेंगे प्रहार…

 

Ghazipur में खाद की किल्लत से किसान परेशान,लगा रहे डीसीएफ के चक्कर...

 

गाजीपुर (Ghazipur) डीसीएफ गोदाम पर दो दिन बाद से खाद बटना शुरू होगा। इस दौरान कर्मचारी की कमी की वजह से यहां पर खाद का वितरण नहीं कराया जा रहा है। वहीं गाजीपुर में उप निबंधन सहकारिता यानी एआर अंसल कुमार ने बताया कि अभी हाल ही में 5050 टन डीएपी खाद की रेक आई हुई है। जो लक्ष्य 9343 टन के सापेक्ष कम है। फिलहाल। जिला में सक्रिय 154 समितियों में प्रति समिति को 10 टन तानी 200 बोरी डीएपी खाद दिया जा रहा। जहां पर एक किसान को खतौनी के आधार पर जिला प्रशासन की अनुमति से एक बोरी डीएपी खाद दिया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *